मध्यप्रदेश

Mp Corona Update:इंदौर में कोरोना का नया संक्रमित मिला, प्रदेश में 5 एक्टिव केस – Mp Corona Update: New Corona Infected Found In Indore, 5 Active Cases In The State

एमपी में कोरोना के मामले
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 की आहट से देश में अलर्ट है। सभी राज्यों को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने और प्रत्येक पॉजिटिव मरीज के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए गए है। इस बीच रविवार को प्रदेश में कोरोना का नया पॉजिटिव मिला है। एक मरीज ठीक हुआ है।
 
प्रदेश में इंदौर में कोरोना का नया संक्रमित मरीज मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या पांच हो गई है। इसमें तीन संक्रमित भोपाल और एक-एक इंदौर और जबलपुर में हैं। प्रदेश में अब तक 10 लाख 54 हजार 920 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से सरकार रिकॉर्ड के अनुसार 10 हजार 776 की मौत हो चुकी हैं। अब तक 10 लाख 44 हजार 139 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हैं। भोपाल में एक मरीज अस्पताल में भर्ती है।
 
प्रदेश में रिकवरी रेट 98.98 प्रतिशत है। पॉजिटिविटी रेट 0.62 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमितों के लिए 43 हजार 114 बेड आरक्षित है। इनमें से सिर्फ एक बेड पर मरीज भर्ती है। बाकी चार मरीज होम आईसोलेशन में है।
 

विस्तार

कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 की आहट से देश में अलर्ट है। सभी राज्यों को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने और प्रत्येक पॉजिटिव मरीज के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए गए है। इस बीच रविवार को प्रदेश में कोरोना का नया पॉजिटिव मिला है। एक मरीज ठीक हुआ है।

 

प्रदेश में इंदौर में कोरोना का नया संक्रमित मरीज मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या पांच हो गई है। इसमें तीन संक्रमित भोपाल और एक-एक इंदौर और जबलपुर में हैं। प्रदेश में अब तक 10 लाख 54 हजार 920 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से सरकार रिकॉर्ड के अनुसार 10 हजार 776 की मौत हो चुकी हैं। अब तक 10 लाख 44 हजार 139 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हैं। भोपाल में एक मरीज अस्पताल में भर्ती है।

 

प्रदेश में रिकवरी रेट 98.98 प्रतिशत है। पॉजिटिविटी रेट 0.62 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमितों के लिए 43 हजार 114 बेड आरक्षित है। इनमें से सिर्फ एक बेड पर मरीज भर्ती है। बाकी चार मरीज होम आईसोलेशन में है।

 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!