खास खबरडेली न्यूज़
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रभारी कुल सचिव जेपी मिश्रा हटे

छतरपुर। मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने महाराजा छत्रसाल बुदेंलखंड विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव जेपी मिश्रा को हटाकर उनको अपने मूल पद पर पदस्थ किया है और उनकी जगह पर अजीत श्रीवास्तव को प्रभारी कुल सचिव बनाया है। गौरतलब हो कि छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कुल सचिव को लेकर लगातार पदस्थापना को लेकर आदेश जारी हो रहे थे। प्रो. जेपी मिश्रा के द्वारा 6 माह के लिए दोबारा कुल सचिव का प्रभार लिया था। राज्य शासन ने ऐसे सभी आदेशों को निरस्त कर नए कुल सचिवों की नियुक्ति की है।