गौरईया रोड पर बने पीएम आवास योजना के मकानों का भोपाल टीम ने किया निरीक्षण, जल्द कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश

छतरपुर। नगर पालिका के द्वारा गौरईया रोड पर पीएम आवास योजना अंतर्गत 228 मकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें एमआईजी 96, एलआईजी 60 और ईडब्लूएस के 72 मकान बनाए गए है, जिनका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। साथ ही शहर के लोगो के द्वारा इन्हे खरीदने के लिए बुकिंग की जा रही है।
इन मकानों के कार्य में प्रगति लाने पीएम आवास योजना भोपाल की टीम के द्वारा मकानो का निरीक्षण किया गया। साथ ही सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया और संबधित ठेकेदार एवं इंजीनियर को जल्द ही कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इन मकानो का निर्माण कार्य 2017-18 में शुरू किया गया था। किन्ही कारणो के चलते पिछले कुछ दिनों से इनका निर्माण कार्य रूका हुआ था। लेकिन एक बार फिर से नपाध्यक्ष एवं सीएमओ के निर्देशन में ठेकेदार के द्वारा तेजी से कार्य शुरू करा दिया गया है। जिसमें ईडब्लूएस के 72 मकानों और कुछ अन्य मकानों की बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग हो चुके मकानो की जल्द ही हितग्राहियों को चाबियां सौंपी जाएगी। निरीक्षण के दौरान टीम लीडर मयंक दुबे, एमएल तिवारी, सुरेंद्र चौरसिया, पीडी तिवारी, विद्या पटैरिया, नीतेश चौरसिया के साथ अन्य लोग4 मौजूद रहे।
सर्वसुविधाओं को देखते हुए बनाए गए यह मकान।।
नगर पालिका के द्वारा गौरईया रोड पर बनाए गए यह मकान सभी सुविधाओं को देखते हुए बनाए गए है। जिसके चलते यहां रहने वालो के लिए परिसर के अंदर ही पानी की टंकी, पार्क, वाहन पार्किग सहित अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिसको देखते हुए लोगो के द्वारा मकानो को खरीदने के लिए तेजी से बुकिंग की जा रही है। शहर का जो भी व्यक्ति यह मकान लेने के लिए इच्छुक है वह नगर पालिका कार्यालय में संपर्क कर सकता है।