Professor’s car glass broken | प्रोफेसर के कार के कांच फोड़े: कार के पास खड़े होने की बात पर हुई थी युवकों से कहासुनी – Indore News

इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाले एक प्रोफेसर के साथ दो युवकों ओर उनके साथियों ने जमकर मारपीट की। आरोपियों ने कार के कांच फोड़ दिए। प्रोफेसर ने कार के पास खड़े होने को लेकर दोनो से पूछताछ की। तभी आरोपियो ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ मारपीट ओर कार में तोड़फोड़ करने को लेकर केस दर्ज किया है। अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक घटना सिद्वीपुरम कॉलोनी की है। यहां धमेन्द्र शाक्य रहते है। जो भंवरकुआ इलाके में निजी कोचिंग संस्थान में प्रोफेसर है। उनहोंने बताया कि सिद्वीपुरम कॉलोनी में किराये से रहते है। रात 10 बजे वह मेन गेट पर ताला लगाने आए तब सुल्तान उर्फ सोनू निवासी ब्रज विहार कॉलोनी ओर उसका दोस्त करण निवासी धनश्री नगर कार के पास खड़े होकर बाते कर रहे थे। दोनो से खड़े रहने के बारे में पूछा तो सुल्तान ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए। इसके बाद कार नंबर MP07CK8441 के कांच फोड़ दिए। प्रोफेसर धर्मेन्द्र बाहर आए तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद आसपास के लोगो ने प्रोफेसर को बचाया। प्रोफेसर इसके बाद थाने पहुंचे। पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने धमेन्द्र का मेडीकल कराया है।
Source link