China Taiwan Tension News: ताइवान के पास चीनी सैन्य गतिविधियों पर ताइवान का जवाब

[ad_1]
Last Updated:
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन के 17 सैन्य विमान और 7 नौसैनिक जहाज ताइवान के आसपास देखे गए. ताइवान ने निगरानी कर जवाबी कार्रवाई की. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है.

हाइलाइट्स
- चीन के 17 सैन्य विमान ताइवान सीमा पर देखे गए
- ताइवान ने निगरानी कर जवाबी कार्रवाई की
- चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘आज सुबह 6 बजे तक ताइवान के आसपास पीएलए (चीन की सेना) के 17 सैन्य विमान और पीएलए नेवी के 7 पोत देखे गए. इनमें से 8 विमानों ने मध्य रेखा को पार करते हुए दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया. हमने स्थिति की निगरानी की और आवश्यक कार्रवाई की.’ यह ताजा घुसपैठ शुक्रवार को हुई इसी तरह की घटना के बाद सामने आई है.
पहले भी चीन ने की घुसपैठ
गौरतलब है कि ताइवान 1949 से स्वतंत्र रूप से शासित है, लेकिन चीन उसे अपने ‘वन चाइना सिद्धांत’ के तहत अपना हिस्सा मानता है और बीजिंग के साथ पुनः एकीकरण की मांग करता है. लगातार चीनी सैन्य दबाव के बीच ताइवान की सेना हाई अलर्ट पर है और द्वीप की संप्रभुता की रक्षा व क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी व जवाबी कार्रवाई कर रही है.
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
Source link