MP Monsoon Rainfall Photos; Bargi Satpura Dam Gate | Pachmarhi Bhopal Jabalpur | पचमढ़ी में धुंध, अनूपपुर में हाईवे बंद: ग्वालियर में स्पीकर के बंगले में पानी घुसा, दो डैम के गेट खोले; वीडियो में देखिए MP में बारिश – Madhya Pradesh News

[ad_1]
मध्यप्रदेश में जुलाई के आखिरी हफ्ते में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में सबसे ज्यादा 3.7 इंच पानी गिरा। रायसेन में 2.4 इंच, पचमढ़ी में 1.9 इंच, सिवनी में 1.6 इंच, भोपाल, दतिया-मलाजखंड में 1.1 इंच बारिश दर
.
ग्वालियर में शुक्रवार सुबह विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर बारिश का पानी भर गया। इस दौरान वे बंगले पर ही थे। सूचना मिलते ही 10 मिनट में नगर निगम का अमला पहुंचा और पंप की मदद से पानी निकालने का काम शुरू किया।
जबलपुर में बरगी डैम के 7 गेटों से 40,259 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के भी 7 गेट खोले गए हैं। नर्मदापुरम के पचमढ़ी में तीन दिन से कभी तेज, कभी हल्की बारिश हो रही है। बादल और धुंध के बीच मौसम में ठंडक है। प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ का नजारा देखने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।
देखिए, एमपी में बारिश की तस्वीरें…

छिंदवाड़ा के हर्रई विकासखंड में लगातार बारिश के चलते कट्टा नदी उफान पर है। इससे जिला मुख्यालय से करीब 20 गांवों का संपर्क टूट गया है।

ग्वालियर में तेज बारिश की वजह से विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में पानी भर गया था। इस दौरान स्पीकर बंगले पर ही थे।

विधानसभा स्पीकर के बंगले में पानी भरने की सूचना मिलते ही 10 मिनट में नगर निगम का अमला पहुंच गया। पंप की मदद से पानी निकालने का काम शुरू किया।

ग्वालियर के हजीरा इलाके में बारिश के कारण पुरानी बिल्डिंग ढह गई। सूचना के बाद नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा।

बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट 3-3 फीट तक खोले गए हैं। इनसे 17,300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। फिलहाल, बांध का वाटर लेवल 1430 फीट पर है।

मुरैना जिले में पगारा डैम का जलस्तर 654 फीट के खतरे के निशान को पार कर 655.88 फीट तक पहुंच गया है, जिससे डैम के सभी 6 ऑटोमेटिक गेट शुक्रवार सुबह से खुल गए हैं।

नर्मदापुरम के पचमढ़ी में कभी तेज, कभी हल्की बारिश हो रही है। बादल और कोहरे के बीच मौसम में ठंडक है। प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ का नजारा देखने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।

नर्मदापुरम में बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा है। किनारे के गांवों में बसे लोगों को अलर्ट किया गया है।

अनूपपुर में नदी-नाले उफान पर हैं। राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत रीवा-अमरकंटक रोड पर पुलिया पर से पानी बह रहा है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक रुकवा दिया है।

अशोक नगर जिले के मूड़रा गांव में 26 साल का विनोद आदिवासी नाला पार करते वक्त बह गया था। शुक्रवार सुबह सर्चिंग के दौरान SDERF की टीम को झाड़ियों में फंसा उसका शव मिला।
Source link