FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है एफडी पर 7.80 फीसदी तक ब्याज, कौन उठा सकता है लाभ?

हाइलाइट्स
बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशल स्कीम की ब्याज दर 7.80 फीसदी तक बढ़ाई.
इस ब्याज दर का लाभ केवल वरिष्ठ नागरिकों को ही मिल पाएगा.
आम लोगों के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.50 फीसदी तक पहुंच गई है.
नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर दिए जाने वाली ब्याज दर में 65 बेसिस पॉइंट तक का इजाफा कर दिया है. अब बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7.8 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. हालांकि, ये ब्याज इसकी स्पेशल एफडी ‘बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉडिट स्कीम’ पर मिल रहा है. आम एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को इसमें अधिकतम 7.55 फीसदी और नॉन कैलेबल एफडी 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. बैंक की ये स्कीम 399 दिनों की है. बैंक ने आम एफडी पर सभी टेनोर में ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.
बढ़ी हुई ब्याज दरें 26 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक अब 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर आम लोगों को अधिकतम 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. गौरतलब है कि अधिकतम ब्याज दर तिरंगा प्लस स्कीम में मिल रही हैं. यह एक लिमिटेड पीरियड एफडी स्कीम है. इसमें तीन टेनोर हैं. 444 दिन, 555 दिन और 399 दिन. सर्वाधिक ब्याज 399 दिन की एफडी पर ही दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- LIC हाउसिंग फाइनेंस से कर्ज लेना होगा महंगा, होम लोन पर बढ़ाई ब्याज की दरें
तिरंगा स्कीम की ब्याज दरें
444 दिन के टेनोर वाली स्कीम पर आम लोगों को 6.75 और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 555 दिन की एफडी पर भी यही ब्याज दरें हैं. वहीं, 399 दिन की तिरंगा स्कीम एफडी पर आम लोगों को 7.05 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अगर इस एफडी को नॉन-कैलेबल कर दिया जाए तो 399 दिन वाली तिरंगा स्कीम पर आम लोगों को 7.30 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है. बैंक ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है.
सामान्य एफडी की ब्याज दरें
सामान्य एफडी पर बैंक आम लोगों को 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. सामान्य एफडी में सर्वाधिक ब्याज 1 साल, 1 साल से अधिक और 400 दिन, 400 दिन से अधिक से लेकर 2 साल और 2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक की एफडी पर मिल रहा है. इन टेनोर पर बैंक आम लोगों को 6.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक ने पिछले ही महीने अपनी एफडी की ब्याज दरों में 100 बेसिस पॉइंट या 1 फीसदी का इजाफा किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Bank of baroda, Business news, Earn money, FD Rates, Fixed deposits
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 11:45 IST
Source link