जी-20 की बैठक: विदेशी मेहमानों और निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा नोएडा, पढ़ें अपडेट

हाइलाइट्स
जी-20 की एक बैठक नोएडा में भी होगी
विदेशी अतिथियों के लिए यहां खास इंतजाम किए जाएंगे
नोएडा. अगले साल भारत (India) में जी-20 देशों की बैठकें होनी हैं. प्रधानमंत्री ने इस आयोजन को लेकर खास निर्देश दिए हैं. लिहाजा, दिल्ली से लेकर विभिन्न राज्यों (Some States) में भव्य आयोजन को लेकर अभी से तैयारी जारी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बैठकें (Meetings) प्रस्तावित हैं. इनमें से नोएडा (Noida) में भी एक बैठक होनी है. यहां विदेशी मेहमानों के लिए खास इंतजाम होंगे. जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को प्रदेश की समृद्धशाली संस्कृति से परिचित कराने के लिए काशी, अयोध्या, मथुरा, आगरा और बुंदेलखंड आदि क्षेत्रों में धार्मिक एवं विरासत स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा.
इस बारे में डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि जी-20 की एक बैठक नोएडा में भी होगी. इसके लिए एक्सपो मार्ट का चयन किया गया है. यहां पर तमाम नेशनल और इंटरनेशनल सेमिनार हो चुके हैं. लिहाजा, एक्सपो मार्ट बैठक के लिए बेहतर है. इसके साथ ही विदेशी अतिथियों को कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर खास इंतजाम किए जाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी.
कोरोना को लेकर कैसी है यूपी के अस्पतालों में तैयारी! कल पूरे प्रदेश में जांचा जाएगा
आपके शहर से (नोएडा)
निवेशकों की सहूलियत के लिए नोएडा तैयार
उन्होंने कहा कि नोएडा पहले से ही निवेशकों का पसंदीदा शहर रहा है. यहां ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावना है. लखनऊ में फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में तमाम निवेशक शामिल होंगे. नोएडा में निवेशकों को कोई दिक्कत न हो, वे आसानी से अपने उद्योग स्थापित कर सकें इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है. वहीं जेवर एयरपोर्ट भी कुछ ही समय में शुरू होने वाला है. इससे निवेशकों को काफी सहूलियत होगी.
नोएडा में सर्दी से बचाव को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त
डीएम सुहास के मुताबिक इस दौरान प्रशासन की ओर से सर्दी से बचाव के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. जिले में रैन बसेरे बनाए गए हैं. इनमें सर्दी से बचाव की व्यवस्था की गई है. वहीं 113 जगह चिन्हित कर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि चीन में कोरोना के तेजी से फैलने को लेकर यहां जिले में भी कोविड-19 पर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अस्पतालों में इलाज की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: G20 Summit, Greater noida news, Noida news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 17:31 IST
Source link