Saiyaara Movie Review: बॉलीवुड में लंबी पारी खेलेंगे अहान पांडे, अनीत पड्डा की भी एक्टिंग काबिले तारीफ

[ad_1]
Last Updated:
Saiyaara Movie Review: अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने भी फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अनीता पड्डा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है. मोहित सूरी द्वारा निर्…और पढ़ें

फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
सैयारा 3
Starring: अहान पांडे और अनीत पड्डा और अन्यDirector: मोहित सूरीMusic: सचेत-परंपरा, तनिष्क बागची, मिथुन, विशाल मिश्रा और अन्य
फिल्म की कहानी कृष कपूर (अहान पांडे) नाम के लड़के और वाणी बत्रा (अनीता पड्डा) नाम की लड़की पर आधारित है, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन दोनों का अतीत खराब होता है. कृष एक संघर्षशील गायक है, जो अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, जबकि वाणी एक मीडिया हाउस में इंटर्न है. वाणी जिस लड़के से प्यार करती थी और जिससे वह शादी करने वाली थी, वह उसे छोड़कर चला जाता है. दूसरी ओर, कृष की मां बचपन में ही गुजर जाती है, जिसके बाद उसके पिता को शराब की लत लग जाती है और वह बचपन से ही अपने पिता की इस आदत से परेशान रहता है. एक दिन कृष की मुलाकात वाणी से होती है. वाणी एक अच्छी राइटर है और वह कृष के लिए गाने लिखती है. इसी बीच वाणी एक ऐसी बीमारी का शिकार हो जाती है, जिसके बाद वह सबसे दूर चली जाती है और कृष यह बर्दाश्त नहीं कर पाता. इसके बाद क्या होता है? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी.
अगर फिल्म की कमजोर कड़ी की बात करें तो वो है इसकी गति. फर्स्ट हाफ में फिल्म की गति काफी अच्छी है, जो आपको सीट से उठने नहीं देती, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी धीमी हो जाती है, जिससे आपको इस दौरान थोड़ी बोरियत महसूस हो सकती है. हालांकि, क्लाइमैक्स आते-आते फिल्म अपनी गति पकड़ लेती है और फिल्म एक अच्छे मोड़ पर आकर खत्म होती है. कुल मिलाकर कहूं तो आप इस फिल्म को सिनेमाघर में देख सकते हैं. यह एक पैसा वसूल फिल्म है. मेरी ओर से फिल्म ‘सैयारा’ को 5 में से 3 स्टार हैं.
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co… और पढ़ें
Source link