पंजाब को दहलाने के खौफनाक ‘सीक्रेट प्लान’ का पर्दाफाश, कश्मीर खालिस्तान दे रहा गैंगस्टरों को बम धमाकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग!

हाइलाइट्स
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, तीन हिस्सों में बांटा गया धमाकों की ट्रेनिंग का पूरा प्लान
सीक्रेट चैटिंग ऐप तैयार करके दी जा रही है धमाकों की ट्रेनिंग
ISI एजेंट विस्फोटक बनाने के मॉडयूल को कर रहे हैं फंडिंग
चंडीगढ़. पंजाब को धमाकों से दहलाने की नापाक साजिश रचने का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की ओर से कश्मीर खालिस्तान कनेक्शन (Kashmir Khalistan) यानी K2 कनेक्शन के उस प्लान को फंडिंग की जा रही है, जिसमें पंजाब के गैंगस्टरों (Punjab Gangsters) को धमाके की ऑनलाइन ट्रेनिंग देने का पूरा सीक्रेट प्लान बनाया गया है. आनलाइन ट्रेनिंग के इस माड्यूल को एक ‘सीक्रेट चैटिंग ऐप’ के जरिए अंजाम देने की योजना तैयार की जा रही है. इस पूरी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में आईएसआई पूरी फंडिंग कर रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं.
खुफिया एजेंसी के आधिकारिक सूत्रों की माने तो पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए आईएसआई लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहा है और इसी कड़ी में उसका ताजा प्लान पंजाब में सक्रिय गैंगस्टर के गुर्गों को ऑनलाइन धमाकों की ट्रेनिंग देना है. बकायदा सीक्रेट चैटिंग ऐप तैयार किए गए हैं जिनके जरिए धमाकों की ट्रेनिंग दी जा रही है.
10 Kg हेरोइन…1 ड्रोन… 2 लोगों की गिरफ़्तारी, पंजाब पुलिस ने किया ड्रग्स गैंग का भंडाफोड़
इस ट्रेनिंग के तीन हिस्से हैं जिसमें धमाके का मटेरियल तैयार करना, एक्सप्लोसिव को टारगेट की जगह पर प्लांट करना और धमाका करना प्रमुख रूप से शामिल है. सूत्रों के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई ने अपनी के2 डेस्क यानी कश्मीर खालिस्तान डेस्क को एक्टिवेट कर दिया है.
आईएसआई के K2 प्लान में खालिस्तानी कट्टरपंथियों के बीच की पहली कड़ी 2016-17 के दौरान सामने आई थी जब पंजाब में हिंदूवादी नेताओं की टारगेट किलिंग के जरिए 8 हत्याएं हुई थीं. इन हत्याओं को आईएसआई के इशारे पर अंजाम दिया गया था.
खुफिया एजेंसी सूत्रों का कहना है कि आईएसआई खालिस्तानी कट्टरपंथियों में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमीत सिंह उर्फ पीएचडी और पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चीफ लखबीर सिंह के साथ मिलकर पंजाब में फिर से आतंकवाद को जिंदा करना चाहता है. यही वजह है कि पिछले 1 साल में एक के बाद एक पंजाब में धार्मिक नेताओं के हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
भारत के खिलाफ बनाए गए ताजा आतंकी प्लान में सोशल मीडिया पर सक्रिय पंजाब स्थित खालिस्तानी तत्वों को सरहद पार से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है. इनपुट्स से ये भी पता चलता है कि ISI एजेंट विस्फोटक बनाने के मॉडयूल को फंडिंग कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक तहरीक-ए-कश्मीर से जुड़ा तनवीर कादिर हाल में सक्रिय हुए पंजाब स्थित खालिस्तानी मॉड्यूल को फंडिंग के लिए काम कर रहा है. इसका नाता अलगाववादी एजेंडे ‘रेफरेंडम 2020’ को चलाने वाले सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से भी बताया जाता है. पंजाब स्थित अलगाववादी तत्वों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की ओर से सक्रिय किए जाना चिंता का विषय है और इसे गंभीरता से लिया गया है. इंटेलीजेंस रिपोर्ट्स में संकेत दिया गया है कि ऑस्ट्रेलिया और इटली में मौजूद खालिस्तानी तत्व भी पंजाब में अलगाववादी गतिविधियों को तेज करने की फिराक में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gangster, Gangsters in Punjab, Isi, Khalistan, Punjab news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 18:12 IST
Source link