देश/विदेश

Mount Abu में जमी बर्फ: हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच हजारों पर्यटकों का लगा जमावड़ा

हाइलाइट्स

आबू में पहाड़ से लेकर मैदान और नक्की झील पर जमी बर्फ की हल्की चादर
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली सर्दी

प्रतीक सोलंकी.

सिरोही. राजस्थान के कई इलाकों में क्रिसमस के साथ ही मौसम (Winter season) ने पलटा खाया है. राज्य के कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सर्द हवाएं (Cold wind) चल रही हैं. माउंट आबू में तो न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री रिकॉर्ड हो रहा है. आबू (Mount Abu) में पहाड़ से लेकर मैदान और नक्की झील (Nakki Lake) पर बर्फ की हल्की चादर नजर आने लगी है. इस बीच साल की आखिरी रात और नया साल मनाने के लिए 35 से 40 हजार सैलानी (Tourist) यहां पहुंचे हैं. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली सर्दी का लुत्फ़ उठाने के लिए सैलानियों की कतारें नजर आने लगी हैं. कई पर्यटक अब नए साल का जश्न मनाकर लौटेंगे.

माउंट आबू ऐसी जगह है जहां पर रविवार रात को तीन स्थानों पर अलग-अलग तापमान दर्ज किया गया. आबू के गुरु शिखर पर जीरो से 1 डिग्री, नक्की झील पर 2 डिग्री और कुमार वाडा में 3 डिग्री तापमान दर्ज किया हुआ. अलग-अलग तापमान होने के कारण एक ही हिल स्टेशन पर पर्यटकों को अलग ही आनंद आता है. इसके चलते पर्यटकों का फुटफॉल लगातार बढ़ रहा है.

राजस्थान: भाई ने ही सगी बहन का कत्ल कर गाड़ दिया शव, हत्या का कारण जानकर कांप उठी पुलिस भी

आबू में बर्फ की चादर का नजारा
इस गुलाबी सर्दी और पारे के जमाव बिंदु तक पहुंचने के कारण ओस की बूंदों को बर्फ में तब्दील होते साफ देखा जा सकता है. माउंट आबू का तापमान शून्य के करीब पहुंचते पहाड़ से लेकर मैदान और नक्की झील पर बर्फ की चादर नजर आने लगी है. आबू में कारों पर बर्फ की परत जम गई है, वहीं मैदानी इलाकों में घास के मैदानों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है.

माउंट आबू में सैलानियों की रेलमपेल जारी
मौसम का बदला हुआ नजारा देखने के लिए हजारों की तादाद में सैलानियों की रेलमपेल माउंट आबू में जारी है. हजारों पर्यटकों के आने के कारण आबू में गाड़ियों की पार्किंग में भी लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में शीतलहर चलेगी और तेज सर्दी पड़ेगी. इससे तापमान में गिरावट भी आएगी. सुबह-सुबह कोहरे के कारण हाईवे पर विजिबिलिटी भी कम रहेगी.

Tags: Mount abu, Rajasthan news in hindi, Sirohi news, Tourist Destinations, Winter season


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!