FD Hike: 700 दिन की एफडी पर IDBI बैंक दे रहा 7.60 फीसदी ब्याज, जानिए डिटेल

हाइलाइट्स
रिटेल अमृत महोत्सव डिपॉजिट पर बैंक 7.60% का ब्याज दर ऑफर कर रही है
बढ़ी हुई ब्याज दरें 26 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगी
बैंक ने 19 दिसंबर को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी.
नई दिल्ली. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों को 700 दिनों के डिपॉजिट पर पर 7.60 फीसदी का ब्याज ऑफर किया है. नए दरें 26 दिसंबर, 2022 से लागू हो गई है.
आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंक एफडी दरों में बदलाव कर रहै हैं. आईडीबीआई बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक रिटेल अमृत महोत्सव डिपॉजिट (Retail Amrit Mahotsav Deposit) पर 7.60 फीसदी ब्याज देता है. आईडीबीआई बैंक ने जमा पर ब्याज दर में वृद्धि की है और अब बढ़ी हुई ब्याज दरें 26 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगी. सीमित अवधि की पेशकश के रूप में बैंक 700 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.60 फीसदी तक ब्याज प्रदान करता है.
19 दिसंबर को IDBI बैंक ने की थी एफडी दरोंं में बढ़ोतरी
इससे पहले बैंक ने 19 दिसंबर से प्रभावी 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी. संशोधन के बाद, बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली जमा पर आम जनता के लिए 3.00 फीसदी से 6.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 फीसदी से 7.00 फीसदी तक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल स्कीम की डेडलाइन बढ़ी
वरिष्ठ नागरिकों के लिए, आईडीबीआई बैंक नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम प्रदान करता है. इस प्रोग्राम की पिछली समाप्ति तिथि 31 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई थी. अब आईडीबीआई बैंक ने इसे बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 तक कर दिया है.
RBI ने इस साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने इस साल में अब तक 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखीय है कि हाल ही में एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. एफडी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Business news, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits, IDBI Bank, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 16:12 IST
Source link