Stabbed and beaten with sticks in land dispute | जमीन विवाद में चाकू मारा, लाठी-डंडों से पीटा: शिवपुरी में हत्या के प्रयास के 3 आरोपी गिरफ्तार; बाउंड्री हटाने को लेकर हुआ था विवाद – Shivpuri News

[ad_1]
शिवपुरी जिले की भौंती पुलिस ने एक जमीन विवाद में हत्या का प्रयास करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
.
बता दें कि, घटना 28 मार्च 2025 की है। गणेश खेड़ा निवासी बलवीर प्रजापति ने सीएचसी पिछोर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अवतार प्रजापति उनकी पत्थर की बाउंड्री हटा रहा था। मना करने पर वह गालियां देने लगा। इसी दौरान अवतार का भाई सोनू प्रजापति आया और उसने बलवीर के पेट में चाकू मार दिया।
बलवीर के भाई मुकेश, चचेरे भाई रामप्रकाश और पिता रजुआ को भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा। रामप्रकाश को पेट और कान पर, मुकेश को पेट और हाथ पर चोट आईं। रेखा बाई को रोशनी प्रजापति ने डंडे से मारा, जिससे उसकी कोहनी और पीठ में चोट आई।
गणेशखेड़ा से आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में बीएनएस की धाराएं 118(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) और 109 के तहत केस दर्ज किया गया। 4 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू प्रजापति, अवतार प्रजापति और रोशनी प्रजापति को गणेशखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया।
Source link