Two habitual criminals expelled from district in Mandsaur | मंदसौर में दो आदतन अपराधी जिलाबदर: 6 जिलों की सीमा में प्रवेश पर रोक; कलेक्टर ने लोक शांति अधिनियम के तहत की कार्रवाई – Mandsaur News

[ad_1]
मंदसौर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अदिति गर्ग ने मध्य प्रदेश राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत दो आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया है। यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।
.
जिलाबदर किए गए अपराधियों में याकूब खां पिता बुंदु खां शामिल है, जो जयपुरा खिलचीपुरा, थाना नई आबादी का निवासी है। दूसरा अपराधी शेरू पिता खाजू न्यारगर है, जो बोतलगंज, थाना पिपलियामंडी क्षेत्र का रहने वाला है।
बिना अनुमति प्रवेश नहीं कर सकेंगे कलेक्टर के आदेशानुसार दोनों अपराधी मंदसौर के अलावा नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा और शाजापुर जिले की सीमा में भी बिना अनुमति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि यह निर्णय शांति और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
Source link