Chhatarpur News: खाद की किल्लत को लेकर प्रशासन सख्त 11 विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त – Chhatarpur News: Chhatarpur News: खाद की किल्लत को लेकर प्रशासन सख्त 11 विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त

Chhatarpur News: छतरपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के मांग के अनुरूप खाद कम मिली है। ऐसे में प्रशासन भी अब खाद को लेकर सख्त हो चला है। निजी विक्रेताओं को पहले ही डबल लाक गोदाम में बैठाकर खाद का वितरण कराया जा रहा है। अब कृषि उप संचालक मनोज कश्यप ने जिले के 11 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। कृषि उप संचालक का कहना है कि यह वे वितरक हैं, जिनकी ओर से मांगे जाने के बावजूद भी रिकार्ड नहीं दिया गया था। साथ ही वर्षभर से क्रय-विक्रय नहीं कर रहे थे। ऐसे में यह लोग कोई गड़बड़ी नहीं करें, इसको लेकर इन पर कार्रवाई की गई है।
जिले भर के इन दुकानदारों पर कार्रवाई
यहां बता दें, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मनोज कश्यप ने बताया कि जिले के 11 फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस किये गये हैं। दिलीप कुमार राय घुवारा, अनिल जैन बड़ामलहरा, बृजकिशोर सोनी डहर्रा, रूपाली नगरिया गंज, गोपाल प्रसाद असाटी छतरपुर, अटलबिहारी पटेल पुर, सुरेश रैकवार कुसमा, रामबरन पटेल कौथेहां, मंगल पटेल सरबई, पुष्पेन्द्र चौरसिया और अंशुल यादव लवकुशनगर के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य व्यापारियों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है।
नोटिस का जवाब नहीं दे रहे थे विक्रेता
कृषि उप संचालक मनोज कश्यप ने बताया कि उक्त विक्रेताओं को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी गई थी, लेकन इनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था। मनमाने तरीके के व्यवहार के चलते इन 11 उर्वरक विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र (लायसेंस) निरस्त किये गये हैं। मनोज कश्यप ने बताया कि जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। महकमा किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए निगरानी कर रहा है।
जिले को मांग से कम मिली खाद
यहां बता दें, जिले में रबी सीजन के लिए साढ़े चार लाख हेक्टेयर बोवनी का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए मांग के अनुसार 41 हजार मीट्रिक टन यूरिया और 34100 मीट्रिक टन डीएपी की डिमांड भेजी गई थी, लेकिन जिले में अभी तक 21616 यूरिया और 13069 डीएपी मिली है। 19384 मीट्रिक टन यूरिया और 21031 मीट्रिक टन डीएपी खाद कम मिली है।
जिले में खाद की स्थिति
उर्वरक मांग उपलब्धता वितरण शेष
यूरिया 41000 21616 19682 1934
डीएपी 34100 13069 12137 932
पोटाश 100 39 19 20
एनपीके 1000 9579 8338 1241
इनका कहना है
जिले में किसानों को रबी बोवनी के लिए खाद मुहैया कराने के लिए वितरण केंद्रों पर संयुक्त दल बैठाए गए हैं। किसानों को किसी तरह की परेशान नहीं हो, इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। 11 वितरकों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
– मनोज कश्यप, उप संचालक, कृषि छतरपुर
Morena News: हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना को मिली जमानत, 27 घंटे बाद जेल से छूटे
Posted By: Nai Dunia News Network
Source link