मध्यप्रदेश

Chhatarpur News: गर्भवती महिला को ले जा रही कार में लगी आग टीआई ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल – Chhatarpur News: Chhatarpur News: गर्भवती महिला को ले जा रही कार में लगी आग टीआई ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

Chhatarpur News: छतरपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। झांसी-खजुराहो फोरलेन 39 पर गर्भवती महिला को लेकर जा रही कार में अचानक से आग लग गई। आग के दौरान बमीठा थाने के टीआइ फोरलेन से गुजर रहे थे। कार में आग को देखकर टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर रुके। टीआइ ने किसी तरह से कार में सवार गर्भवती और उनके साथ जा रहे लोगों को उतारकर अपने वाहन में बैठाया। आग से कार पूरी तरह से जल गई है। हादसे में गर्भवती महिला का चेहरा भी झुलस गया है। टीआई ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस अब आग लगने के कारण मालूम कर रही है।

अचानक कार में लगी आग

यहां बता दें, ग्राम बसारी निवासी 21 वर्षीय रेखा पत्नी टीकाराम कुशवाहा को प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन रेखा को कार क्रमांक यूपी 90-1189 में बैठाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। गांव से बाहर निकलकर झांसी-खजुराहो फोरलेन हाइवे 39 पर आए कि अचानक से कार में आग लग गई। आग से घिरे स्वजन को बचाव का कोई तरीका नहीं सूझ रहा था। इसी दौरान यहां से बमीठा थाना टीआइ अरविंद सिंह दांगी, आरक्षक़ अमित सिंह, नीलध्वज, चालक धर्मेंद्र जाटव के साथ एसपी की परेड के लिए जा रहे थे। कार में आग देखकर टीआइ और उनकी टीम ने मदद की। रेखा और उनके स्वजन को किसी तरह से कार से बाहर निकालकर अपने वाहन में बैठाया। इस दौरान कार बुरी तरह से जल गई। आग से रेखा का चेहरा भी झुलस गया है। टीआइ ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Bhopal Sports News: सेज स्कूल की छात्रा का रूषा तम्बत ने नेशनल कराते चैंपियनशिप में जीता स्‍वर्ण

Health Tips: चाय-काफी के बजाए सूप, राब से रखें शरीर को गर्म

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!