KGPL: राजेश ने मारे 6 गेंदों पर 6 छक्के, गेंद बल्ले के साथ बुजुर्गों ने दिखाए जलवे


छतरपुर। इन दिनों छतरपुर के सागर रोड पर स्थित खेलग्राम मैदान में विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा खेलग्राम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जहां विधानसभा क्षेत्र की 288 टीमें हिस्सा ले रही हैं तो वहीं प्रतिदिन कई मैत्री मुकाबले भी खेले जा रहे हैं जिसमें नगर के विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिक हिस्सा लेते हैं। रविवार को मैदान पर युवाओं के साथ-साथ बुुजुर्गों ने भी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
मैदान पर जिला पेंशनर एसोसिएशन एवं राम नाम मंडल नामक दो टीमों के बीच मैत्री मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों में वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे। 6-6 ओवर के इस मुकाबले के दौरान पेंशनर एसोसिएशन ने कुल 60 रन बनाए जिसके जवाब में राम नाम मण्डल 57 रन बना सकी। इस मुकाबले में नंदकिशोर दुबे को 29 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले के दौरान सीनियर सिटीजन भी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और इस आयोजन की सराहना की।
राजेश अहिरवार ने मारे 6 गेंदों पर 6 छक्के
केजीपीएल के दौरान जिले के कई युवा खिलाड़ी मैदान पर अपने शानदार खेल से लोगों को रोमांचित कर रहे हैं। मैदान पर चन्द्रपुरा रेलवे और डीआर इलेवन के बीच खेले गए एक मुकाबले में चन्द्रपुरा रेलवे के खिलाड़ी राजेश अहिरवार ने 6 गेंदों पर 6 छक्के मारकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस मुकाबले में राजेश ने सोमिल तिवारी की गेंदों पर यह कारनामा कर दिखाया। 8 ओवर ेके मुकाबले में चन्द्रपुरा रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए। जवाब में उतरी डीआर इलेवन 34 रन ही बना सकी।

सैकड़ों लोग हुए सम्मानित
केजीपीएल टूर्नामेंट के दौरान खेलग्राम और विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा विभिन्न समाजसेवियों और संस्थाओं को मंच से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों, ब्राह्मण समाज और कायस्थ समाज की समाजसेवी महिलाओं, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं सहित विधायक के ऑक्सीजन बैंक से लाभान्वित हुए नागरिकों को सम्मानित किया गया।