मध्यप्रदेश
Bhopal News:भोपाल के पास पुरानी फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर नेशनल पार्क भेजा – Bhopal News: Leopard Trapped In Old Fencing Near Bhopal, Rescued And Sent To National Park

भोपाल की समरधा रेंज के रसूलिया गांव के पास पुरानी फेंसिंग शुक्रवार को एक तेंदुआ फंस गया। सुबह जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को रेस्क्यू किया। फिर नेशनल पार्क में ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
भोपाल वन मंडल के डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि शुक्रवार सुबह तेंदुए के फेंसिंग में फंसे होने की सूचना मिली थी। वह रात में फेंसिंग के नीचे से निकलने के दौरान फंसा होगा। उसे वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता वन विहार एवं डॉ. प्रशांत देशमुख पशु चिकित्सक एवं पशु चिकित्सक रातापानी अमित ओड ने ट्रेन्क्यूलाइज कर बाहर निकाला गया।
इसके बाद तेंदुआ को प्राथमिक इलाज के लिए नेशनल पार्क भोपाल भेजा गया। तेंदुआ की उम्र तीन से चार साल है। उसका वजन 45 किलो है। फेंसिंग में फंसने के बाद अपने आप को निकालने के प्रयास में उसके चेहरे पर चोट के निशान है। उसका राष्ट्रीय उद्यान में इलाज किया जा रहा है। पाठक ने बताया कि भोपाल के आसपास करीब 25 तेंदुए हैं।
Source link