Teacher refuses to marry her lover | प्रेमी ने अंतिम मुलाकात के लिए बहला फुसलाकर मिलने बुलायाऔर हत्या कर दी

पन्ना19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को धारदार हथियार से बार कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पन्ना एसपी ने खुलासा कर बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। इसका मृतक शिक्षिका के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
जिले के शाहनगर थाने में 13 सितंबर को प्रदीप झारिया निवासी अंजनिया थाना बिछिया जिला मंडला के द्वारा अपनी शिक्षिका बेटी खुशबू झारिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि मेरी बेटी शासकीय प्राथमिक शाला साहपुरकला मङईयन मे पदस्थ थी। 13 सितंबर की सुबह स्कूल जाने की कहकर गई थी लेकिन वापस नही आई है।
पुलिस ने पिता की शिकायत के बाद गुमसुदा शिक्षिका की तलाश सुरु कर दी थी।जिसके बाद 15 सितम्बर को ग्रामीणों व मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने खुशबू झारिया के शव को रितुआ के जंगल में पन्ना कटनी रोड पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के आगे जंगल में करीब 200 मीटर अंदर से बरामद किया था।
घटनास्थल से पुलिस को कई सबूत मिले।जिसमे शरीर मे धारदार हथियार व पत्थर के चोट के निशान मिले। परिजनों नर अपने गांव के युवक पर शिक्षिका की हत्या करने की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। जिसमें पता चला कि मृत का उसके गांव के लड़के आनंद गौतम से प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था।लेकिन मृत्तिका शिक्षिका के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
मृतक का चयन संविदा शिक्षक वर्ग 3 में हो गया था।तथा आनंद गौतम को चर्म रोग हो जाने के कारण मृत्तिका ने उससे दूरी बना ली थी।जिसके चलते आरोपी आनंद गौतम ने मृत्तिका खुशबू झारिया की हत्या की साजिश रची और उसने मृतक से आखिरी बार मिलने के लिए कहा जिस पर मृत्तिका ने उसे हां कह दिया।
आरोपी आनंद गौतम बाइक से अंजनिया से शाहनगर आया और मृत्तिका को तिंदुनी मोड़ के पास उसके स्कूल जाते समय मिला। आरोपी आनंद गौतम मृत्तिका को अपने साथ रितुआ के जंगल में ले गया।जहां मृत्तिका से भागकर शादी करने को कहा।जिस पर मृतिका ने मना कर दिया। इसी बात पर से आरोपी आनंद गौतम गुस्सा मे आकर मृत्तिका को चाकू एवं पत्थर मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया।



Source link