एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

छतरपुर। शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सबनीगर मोहल्ले में एक 20 वर्षीय युवक अमन खान की कई हमलावरों ने जघन्य हत्या कर दी थी। अमन के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और 24 घंटे के भीतर इस मामले के चार आरोपियों को दबोच लिया गया है। इस हत्याकाण्ड में प्रयुक्त हथियार और एक चार पहिया गाड़ी को भी जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी आरोपियों ने हत्या की वजह खुद का अमन से प्रताडि़त होना बताया है। छतरपुर सीएसपी लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली टीआई धन सिंह नलवाया और उनकी टीम के द्वारा इस मामले की व्यापक विवेचना और धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ने मृतक अमन खान के भाई गुल खान की शिकायत पर 8 आरोपियों आरिफ खान, बबलू टोपे, इरदीश खान, हसनैन खान, सप्तेन खान, फरहान खान, राज खां और छोटू खान पर धारा 302, 147, 148, 149, 25/27, 25-1बी(बी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था। हत्याकाण्ड के बाद ही पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई। पुलिस को पता लगा कि उक्त सभी आरोपी एक चार पहिया वाहन के जरिये बिजावर की तरफ भागे हैं जिन्हें पुलिस की एक टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

 

पूछताछ में खुल सकते हैं नशे सहित अन्य राज

पुलिस फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं कर रही है कि उसने घटना में शामिल 8 आरोपियों में से किन चार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम बचे हुए आरोपियों को भी पहले गिरफ्तार कर लेना चाहती है। इस मामले में पकड़े गए आरोपी नाबालिग भी हो सकते हैं इसलिए उनके आयु संबंधी दस्तावेज भी मंगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हत्याकाण्ड के बाद यह तथ्य भी सामने आया था कि आरोपी पाउडर या गोलियों का नशा करते हैं। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि यह नाबालिग लडक़ों का झगड़ा था और हत्या में तब्दील हो गया। सूत्र बताते हैं कि अमन खान परिवार की एक लडक़ी से बात करता था साथ ही उसने पिछले दिनों एक लडक़े के साथ बुरी तरह मारपीट की थी। इन सब घटनाओं का बदला लेने के लिए ही आरोपियों ने उसका कत्ल कर दिया। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!