The collector fixed the rates of books of private schools | कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूलों की बुक्स के रेट किए फिक्स: भिंड में कक्षा एक से आठवीं के सिलेबर्स की कीमत 800 से 1200 रुपए – Bhind News

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले की पेरेंट्स को एक बढ़ी राहत दी है। वहीं निजी स्कूलों के बुक्स के रेट की मनमानी पर भी रोक लगाई है। भिंड कलेक्टर द्वारा प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के किताबों की कीमत निर्धारित की है।
.
भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव ने जिले भर में प्राइवेट स्कूलों की पढ़ाई जाने वाली किताबों के दामों के लेकर आने वाली शिकायतों पर जिले के अफसर के साथ बीते 23 अगस्त को बैठक कर मंथन किया था। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ जिला शिक्षा अधिकारी समेत निजी स्कूलों के संचालक गण भी मौजूद रहे थे। ये बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई थी। इस दौरान निर्णय लिया था कि प्राइमरी और मिडिल में पढ़ने वाले मासूम छात्रों के बच्चे का बोझ बढ़ा हुआ है, उसे कम किया जाए। स्कूल संचालक निजी लाभ को देखते हुए मासूम बच्चों को तादाद से ज्यादा किताबें खरीदने के लिए विवश करते हैं। ऐसे में अभिभावकों की जेब सीधे तौर पर प्रभावित होती है इस कारण से निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सिलेबर्स की कीमत आम व्यक्ति की पहुंच मे होना आवश्यक है।
बैठक के भिंड कलेक्टर में सर्वसम्मति से एक से लेकर आठवीं तक की कक्षा के किताबें के मूल्य का निर्धारण किया है। इन क्लासों में पढ़ाई जाने वाले सिलेबस की कुल कीमत 800 से लेकर 1200 के बीच रहेगी
ये है रेट
कक्षा एक और दो में पढ़ने वाले छात्रों की किताबों की कीमत ₹800 रहेगी इसी तरह कक्षा दो और 3 में पढ़ने वाले छात्रों के सिलेबर्स कीमत 900 रहेगी। इसी तरह 5वीं के छात्र का सिलेबर्स 1000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 6वीं से 8वीं का सिलेबर्स 1200 रुपये का रहेगा।
जारी आदेश में भिंड कलेक्टर ने यह भी कहा है कि निर्धारित रेट से अधिक कीमत की किताबें न खरीदी जाए जिन छात्रों ने इससे अधिक कीमत की किताबें खरीदी है उनके पैसे वापस कराए जाएं।
इस तरह का आदेश निश्चित तौर पर पेरेंट्स के लिए राहत देने वाला है और उन पर आने वाला पढ़ाई का खर्च भी काम होगा।
लेटर जारी।
Source link