मध्यप्रदेश

हर महीने 8 हजार मिलेगा मानदेय; देखें पूरी जानकारी | Honorarium will be 8 thousand every month; view shift information

गुना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के युवक/युवती यह जानना चाहते हैं कि योजनाओं को कैसे लागू किया जाता है, कैसे कोई सिस्टम काम करता है, तो उनके लिए इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका है। मुख्‍यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए वह अप्लाई कर सकते हैं। इसकी तिथि 30 दिसंबर तक है। यह इंटर्नशिप पेड है और प्रति महीने 8 हजार रुपये दिए जाएंगे। 6 महीने की यह इंटर्नशिप रहेगी।

रिसर्च एसोसिएट(सीएम फेलोशिप) पदमा निमाडे ने बताया कि मुख्‍यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक फ्लैगशिप इनिशिएटिव योजना है। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को अपना कौशल बढ़ाने, प्रोफेशनल वातावरण में कार्य करने और मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में प्रदेश के विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान होगा। मुख्‍यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए जिले से 75 इंटर्नस का चयन होना है। 15 इंटर्नस प्रत्‍येक विकास खण्ड पर नियुक्त किए जाएंगे। इसमें इन्टर्नस यह सीख सकेंगे कि किसी भी योजना का क्रियान्वयन कैसे होता है। ग्राउंड लेवल पर अगर कोई कमी रहती है तो प्रशासन उसे कैसे खोजता है, किसी भी योजना को लागू करने के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें होती हैं।

उन्होंने बताया कि इस इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए आवेदक को पिछले 2 वर्षो में किसी भी विषय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 अंकों से स्नातक/ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही उसकी आयु 19-29 वर्ष की होनी चाहिए। वह गुना जिले का स्‍थाई निवासी होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप की अवधि 6 माह की रहेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्‍बर निर्धारित की गई है। आवेदक https://services.mp.gov.in/eservice इस लिंक पर अप्लाई कर सकते हैं। जो भी इसमे चयनित होगा, उसे प्रतिमाह 8 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!