खास खबरडेली न्यूज़
वैभव बरसैया ने बढ़ाया छतरपुर का गौरव यूपीएससी (टेक्नीकल) में देश में 9वीं रेंक

छतरपुर। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं सनलाइट बैटरी के संचालक अनिल बरसैया और रीता बरसैया के पुत्र वैभव बरसैया ने यूपीएससी (टैक्नीकल) परीक्षा में देश में 9वां रेंक प्राप्त किया है। वैभव ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी (टैक्नीकल) की तैयारी की थी। वैभव बरसैया आईआईटी पास है। वैभव बरसैया की सफलता छतरपुर के लिए गौरव की बात है। वैभव बरसैया इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते है।