मिलिए सबसे कम उम्र के स्टार्टअप कारोबारी शाश्वत नकरानी से, जिसने हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 में बनाई जगह

नई दिल्ली. अगर सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो आसमान की बुलंदियों को छूने से कोई नहीं रोक सकता. ये तो अक्सर सभी ने सुना होगा और कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने इसे सच भी कर दिखाया है. लेकिन महज 23 साल की उम्र में अगर कोई ये कारनामा कर दिखाए तो यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. शाश्वत नकरानी (Shashvat Nakrani) वो शख्सियत है जिन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत हमेशा रंग लाती है.
आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 (IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021) जारी हो गई है. इस लिस्ट में 46 स्टार्टअप संस्थापकों ने जगह बनाई है, जिसमें से एक नाम शाश्वत नकरानी का, जो इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के स्टार्टअप कारोबारी हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में…
4 साल पहले बनाया था BharatPe पेमेंट ऐप
शाश्वत नकरानी ने आज से 4 साल पहले 2018 में महज 19 साल की उम्र में अश्नीर ग्रोवर के साथ मिलकर भारतपे क्यूआर कोड (BharatPe QR Code) बनाया था. आज भारतपे इतना ज्यादा सक्सेसफुल हो चुका है कि शाश्वत का नाम सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड इंडीविजुअल के तौर पर IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 में आ गया है. नकरानी हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 में उन 13 लोगों में शामिल हैं, जो 1990 के बाद पैदा हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 54 रुपये वाला शेयर हुआ 879 रुपये का, 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा?
भारतपे से जुड़े 70 लाख से ज्यादा मर्चेंट
भारतपे एक ऐसा इकलौता क्यूआर कोड (QR Code) है, जिसे सभी पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम, गूगल पे, फोनपे अमेजन पे समेत 150 UPI पेमेंट ऐप्स द्वारा स्वीकार किया जाता है. इस वक्त भारतपे से 70 लाख से ज्यादा मर्चेंट जुड़े हैं. इस पर टोटल यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या 11 करोड़ है.
इस तरह आया आइडिया
नकरानी ने मार्केट में एक बड़े गैप की पहचान कर एक ऐसे पेमेंट गेटवे की जरूरत महसूस की, जिसे सभी मर्चेंट एक्सेस कर सकें और जो उनके मार्जिन में कटौती न करे. इसके बाद उन्होंने एक ऐसे सॉल्युशन पर काम करना शुरू किया, जो यूपीआई के इंटरऑपरेबिलिटी फीचर का फायदा उठाकर मर्चेंट्स की मदद कर सके. नकरानी के इस सॉल्युशन से मर्चेंट को अलग-अलग पेमेंट ऐप्स के लिए अलग-अलग क्यूआर कोड लगाने के झंझट से मुक्ति मिल गई.
IIT Delhi से की पढ़ाई
शाश्वत आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से पढ़े हुए हैं. शाश्वत ने साल 2015 में आईआईटी दिल्ली जॉइन किया था. उन्होंने टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Digital payment, Hurun Global Rich list, Hurun Global Rich List 2021
FIRST PUBLISHED : October 02, 2021, 10:55 IST
Source link