नर्मदापुरम से लापता भोपाल का युवक पहुंचा अजमेर:एक सप्ताह बाद ढूंढते हुए अजमेर पहुंची पुलिस, परिजन के सुपुर्द किया

नर्मदापुरम शहर से लापता भोपाल का 19 वर्षीय युवक एक सप्ताह बाद बुधवार को अजमेर में मिला। युवक अमान अली एक सप्ताह पहले अपने रिश्तेदार के घर नर्मदापुरम आया था। यहां से वो बिना बताएं कहीं चला गया। भोपाल में इमामी गेट पठार वाली गली में रहने वाले उसके परिजनों ने उसकी कोतवाली थाने नर्मदापुरम में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को ढूंढना शुरू किया। कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया युवक अमान के मोबाइल की आखिरी लोकेशन रतलाम दिखाई थी। उसे ढूंढने के लिए थाने से आरक्षक चंदन को भेजा था। लोकल रेलवे स्टेशन पर उसकी पड़ताल की गई। सीसीटीवी कैमरे में युवक के साथ एक और युवक दिखा। जो उसका दोस्त था। जो भोपाल में ही रहता था। हमने उस युवक से सम्पर्क कर पूछा तो उसने बताया कि मैं तो भोपाल आ रहा। लेकिन दोस्त अमान अजमेर के लिए निकल गया है। फिर पुलिस और परिजन अजमेर पहुंचे। लोकल पुलिस की मदद से उसे ढूंढ निकाला। जिसे भोपाल लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में उसने बताया कि घूमने के लिए वो घर से बिना बोले निकल गया था।
Source link