कोरोना एडवाइजरी जारी, इंटरनेशनल यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और रैंडम टेस्टिंग होगी

हाइलाइट्स
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट
24 दिसंबर से शुरू होगी कार्रवाई, रैंडम टेस्ट कराए जाएंगे
संबंधित एयरलाइंस ही करेगी हर उड़ान के यात्रियों का चयन
नई दिल्ली. सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flights) से आने वाले कुछ यात्रियों का 24 दिसंबर से थर्मल स्कैनिंग और रैंडम कोरोना वायरस परीक्षण (corona test) किया जाएगा. कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है. एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, ‘प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत तक को आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण से गुजरना होगा.’ प्रत्येक उड़ान में ऐसे यात्रियों का चयन संबंधित एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona test, International flights
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 21:59 IST
Source link