जिपं सदस्य महेंद्र किरार बोले- ऐसे आयोजनों से ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाएं निखरती हैं | Zip member Mahendra Kirar said – Such events bring out the talents of the rural areas.

- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- Zip Member Mahendra Kirar Said Such Events Bring Out The Talents Of The Rural Areas.
गुना38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।
बमोरी तहसील के ग्राम धरावला में श्रीराम जानकी क्लब के द्वारा झटका हेडली बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन धरावला स्थित हीरामन खेल ग्राउंड पर किया गया। टूर्नामेंट में कुल 68 टीमों ने भाग लिया। इसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार एवं दूसरा पुरस्कार 5551 रुपये दिया गया। फाइनल मैच उमरी और भाऊपुर श्याम के बीच खेला गया, जिसमे भाऊपुर विजेता रही।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भाऊपुर श्याम ने निर्धारित 10 ओवर में 102 रन बनाए। इसका पीछा करने उतरी उमरी की टीम 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 29 रन से भाऊपुर श्याम की टीम ने फाइनल मैच जीतकर कप पर अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह सामरसिंगा उपस्थित थे। उन्होंने विजेता टीम भाऊपुर श्याम को 11 हजार रुपये और कप प्रदान किए। किरार का समिति के सदस्यों ने पुष्पहार पहनाकर एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया। किरार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने विजेता टीम और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट से खेल प्रतिभाएं निखरती हैं। उन्हें जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका भी मिलता है। इस दौरान रामपुर के सरपंच राकेश सहरिया ने उमरी की उपविजेता टीम को 5551 का नगद पुरस्कार दिया।
Source link