देश/विदेश

COVID-19 in India: अमेरिका से वडोदरा आई महिला पाई गई BF.7 से संक्रमित, जानें अब कैसी है हालत

नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस की ताज़ा लहर के लिए जिम्मेदार माने जा रहे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) ने भारत में चिंता बढ़ा दी है. देश भर में इस बेहद संक्रामक सब-वेरिएंट के अब तक 3 मरीज़ सामने आ चुके हैं. इनमें से दो मामले गुजरात, जबकि एक मरीज ओडिशा में मिला है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिका से वडोदरा आई एक महिला 18 नवंबर को ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 से संक्रमित पाई गई थी. वडोदरा के निगम आयुक्त बंचनिधि पाणि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला होम आइसोलेशन में ही ठीक हो गई और उनकी स्थिति अब नॉर्मल है. उन्होंने कहा, ‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हालात नियंत्रण में हैं.

बीएफ.7 ओमिक्रॉन के वेरिएंट बीए.5 का एक सबवेरिएंट है और यह काफी संक्रामक है. इसकी ‘इनक्यूबेशन’ अवधि कम है. यह दोबारा संक्रमित करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता रखता है, जिनका कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है.

ये भी पढ़ें- चीन में कोविड-19 से हालात भयावह : ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट के बारे में हम क्या जानते हैं?

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड रिव्यू मीटिंग में विशेषज्ञों ने कहा कि अब तक कोविड के मामलों में कोई तेज़ वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते वेरिएंट्स पर नज़र रखने के लिए लगातार निगरानी की जरूरत है. मंत्री ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित संक्रमण के प्रसार की रोकथाम से जुड़े व्यवहार करने और टीका लगवाने को कहा.

ये भी पढ़ें- चीन में कोरोना ने मचाई तबाही तो मौत के आंकड़े इतने कम क्यों? यह है असल वजह

स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा, ‘लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए. जो लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं और ज्यादा उम्र के हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए.’

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के बेहद संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन और ज्यादातर बीएफ.7 की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला कोरोना वायरस का मुख्य वेरिएंट है. इसी के कारण चीन में वायरस संक्रमण के मामले अत्यधिक बढ़े हैं. इसके मामले अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में सामने आए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Coronavirus in India, Covid 19 Alert, Omicron


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!