Manpur’s grocery merchant died in Indore | ससुराल आया,साले के दोस्त के यहां पार्टी की,सुबह उठा ही नही

[ad_1]
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में सोमवार सुबह एक किराना व्यापारी साले के दोस्त के कमरे पर मृत पड़ा मिला। उसे साला ओर उसका दोस्त एमवाय लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में भंवरकुआ पुलिस को भी सूचना दी गई है। भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक अजय पाटीदार(28) को उसका साला दीपक ओर दोस्त बंटी नानक नगर से एमवाय लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। साले दीपक ने बताया कि अजय पाटीदार मानपुर में किराना दुकान चलाते है। रविवार को वह इंदौर मिलने पहुंचे। जीजा ने कहां कि वह साेमवार सुबह घर चले जाएगें। रात में पार्टी करते है। इसके चलते दीपक ने दोस्त बंटी काे कॉल किया ओर नानक नगर में पार्टी की। यहां रात में खाना खाकर तीनों सो गए। सुबह साढ़े छह बजे दीपक के पास उसकी बहन का कॉल आया। उसने कहां कि जीजा अजय मोबाइल नही उठा रहे। उन्हें उठाकर घर भेज दे जब दीपक ने अजय को आवाज दी तो वह उठे नही। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब जबाव नही आया तो उठकर देखा। जहां अजय की मृत पड़ा था। पुलिस के मुताबिक संभवत हार्ट अटैक के चलते मौत हुई है। मौत को लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Source link