डिजिटल इंडिया बुजुर्गों के काम आ रहा है, इस बात का मुझे संतोष है – PM मोदी – prime minister narendra modi digital india campaign elder citizen pension

नई दिल्ली. डिजिटल इंडिया मुहिम से देश के लाखों-करोड़ों लोग प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे हैं. किसान से लेकर गृहिणी और युवा से लेकर बुजुर्ग तक डिजिटल इंडिया का लाभ उठा रहे हैं. किसानों को एक तरफ जहां डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत सब्सिडी समेत अन्य सुविधाओं का सीधा लाभ मिल रहा है, दूसरी तरफ बुजुर्गों को पेंशन और छात्रों का स्कॉलरशिप सीधे उनके खाते में मिल रहा है. डिजिटल इंडिया मुहिम की सफलता की एक और कहानी सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने बुजुर्गों को पेंश्न मिलने में होने वाली सुविधा का उल्लेख किया है.
दरअसल, एक जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि कैसे डिजिटल इंडिया ने उनकी बुजुर्ग मां की राह को आसान किया. उन्होंने लिखा, ‘आदरपूर्वक धन्यवाद देना चाहता हूं मोदी सरकार के Digital India कार्यक्रम को. आज से पहले ऐसी सहूलियत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मैंने ख़ुद कभी अनुभव नहीं किया था. मेरे पिता के देहांत के बाद उनका पेंशन मेरी 83 साल कि मां को ट्रांसफर हुआ. ट्रांसफर में जरा भाग-दौड़ करनी पड़ी. पत्रकार होने का फायदा मिला. लेकिन, बीते 24 घंटों में चमत्कार सा हुआ. हर पेंशनधारक को 30 अक्टूबर के पहले लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. मुझे लगा कि अब एक बार फिर से पटना या दिल्ली के किसी SBI ब्रांच के चक्कर काटने होंगे. तभी मुझे Jeevan Praman app का पता चला. मुश्किल से 10 मिनट में घर पर ही मां का Life Certificate मेरा पास था और 24 घंटे के भीतर पटना के SBI ब्रांच में अपडेट भी था. मां का इन्कम टैक्स रिफंड उनके खाते में टैक्स जमा करने के 10 दिन के अंदर क्रेडिट हो गया. इन दोनों वाकयों के बाद क्या मोदी सरकार कि डिजिटल पहल के लिए उन्हें साधुवाद नहीं देना चाहिए? मैं आह्वान करता हूं सभी वरिष्ठ नागरिकों का कि जीवन प्रमाण एप का इस्तेमाल कीजिए. अब किसी दफ्तर का चक्कर काटने कि जरूरत नहीं है. किसी दलाल को घूस देने कि जरूरत नहीं है. किसी बैंक कर्मचारी के हाथ जोड़ने कि जरूरत नहीं है.’
सबसे पहले @AjayKumarJourno जी, आपकी माता जी को मेरा प्रणाम!
मुझे इस बात का संतोष है कि डिजिटल इंडिया ने उनकी पेंशन की राह आसान की है और यह देशभर के बुजुर्ग नागरिकों के बहुत काम आ रहा है। यही तो इस कार्यक्रम की बहुत बड़ी विशेषता है। https://t.co/XCJPAgOPjO
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024