सड़कों पर उतरा जैन समाज: सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध… मौन जुलूस निकालकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
Atul Aditya Jain

शिखर जी को पवित्र क्षेत्र घोषित करने की मांग

छतरपुर । देश के झारखंड प्रदेश में स्थित गिरिडीह जिले के मधुबन शिखर जी जैन समुदाय का पवित्र क्षेत्र है। जिसे राज्य सरकार के प्रतिवेदन पर केंद्र सरकार ने ईको पर्यटन क्षेत्र बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसका देशभर में विरोध शुरू हो गया है। 21 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान जैन समुदाय ने किया ईसके चलते छतरपुर भी पूरी तरह से बंद रहा। छतरपुर जैन समाज ने नेमिनाथ जिनालय से मौन जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जुलूस में महिलाएं बच्चे बूढ़े जवान सभी तरह के लोग शामिल हुए और काली पट्टी लगाकर सरकार के फैसले का विरोध किया । समाज ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर फैसला नहीं बदला गया तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

क्या है पूरे मामले की वजह
जैन समुदाय का झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले में मधुबन में शिखर जी सबसे पवित्र क्षेत्र है जहां पर अनंत तीर्थंकर मोक्ष गए हैं शिखरजी नाम से प्रसिद्ध यह क्षेत्र दिगंबर और श्वेतांबर दोनों समुदाय की आस्था का केंद्र है। जहां हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान के दर्शन और पूजा पाठ के लिए पहुंचते है। शिखर जी को राज्य सरकार के प्रतिवेदन पर केंद्र सरकार ने 2 अगस्त 2019 को वन्य अभ्यारण के विशेष भाग पर ईको टूरिज्म और पर्यटन क्षेत्र बनाने की सहमति दी है जिस पर पूरे देश में पहले भी विरोध और आंदोलन हुए है। शिखरजी पर्यटन क्षेत्र बनने के बाद यहां पर रिसोर्ट शराब दुकान है मांसाहारी दुकान खुलेगी जिसका जैन समाज के लोगों ने पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है। जैन समाज के अनुसार यह उनका पवित्र क्षेत्र थे जहां पर्यटक नहीं आस्था जुड़ी हुई है यहां पर व्यवसायिक दृष्टिकोण को सरकार को गौण करना चाहिए। अन्य धार्मिक स्थलों की तरह शिखर जी को भी पूरी तरह से पवित्र क्षेत्र घोषित करना चाहिए। इसकी मांग को लेकर देशभर में आंदोलन हो रहे हैं और 21 दिसंबर को भारत बंद जैन समुदाय की ओर से किया गया है इसी तारतम्य में छतरपुर में भी जैन धर्मावलंबियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद किए और जैन सरकारी कर्मचारियों ने अपने ऑफिसों से छुट्टी ले ली।
प्रतिष्ठान बंद कर विरोध में रैली निकाली कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद शिवानी चौरसिया, जैन समुदाय के अध्यक्ष अरुण कुमार जैन, उपाध्यक्ष अजय फट्टा ,रितेश जैन ,महा मंत्री सुदेश जैन ,सह मंत्री अजित जैन कोषाध्यक्ष जितेन्द्र जैन , पूर्व अध्यक्ष जय कुमार जैन ,प्रकाश चंद्र जैन , प्रदीप चौधरी, अरविंद बड़कुल, राजेश बड़कुल, पत्रकार अरविंद जैन, अतुल जैन, नवनीत जैन, विक्की जैन जेसीबी, शिखर चन्द्र जैन, मनीष जैन, जैन समाज की महिला मंडल से सविता जैन, ममता जैन ,ज्योति जैन, बबीता जैन ,प्रीति फट्टा इत्यादि लोगों ने जैन समाज के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की शिखर जी को पवित्र क्षेत्र घोषित किया जाए और यहां पर्यटक क्षेत्र घोषित होने के बाद होने वाली सभी क्रिया कलापों को निरस्त किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर यह ज्ञापन अपर कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान को जैन समाज छतरपुर ने सौपा।