Rameez Raja lost his chair know who became the new PCB chief Big upset in Pakistan | पाकिस्तान में बड़ा उलटफेर, रमीज राजा की कुर्सी गई, जानिए कौन बना नया पीसीबी चीफ

Rameez Raja
PCB Rameez Raja sacked : पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त बड़ा भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तानी टीम को पहले एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने हराया। इसके बाद टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने चारोखाने चित्त कर दिया। इसके बाद जब हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, उसमें भी पाकिस्तानी टीम का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया। ऐसा पहली बार हुआ कि पाकिस्तानी टीम अपनी जमीन पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के सारे मैच हार गई हो। इसके बाद पाकिस्तान में बड़े बदलाव की आहट पहले से ही आ रही थी। लेकिन अब पता चला है कि पहली गाज पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा पर ही गिरी है। खबर है कि राजा को पीसीबी चीफ के पद से हटा दिया गया है। इतना ही नहीं खबरें तो ये भी आ रही हैं कि नए पीसीबी चीफ का ऐलान भी कर दिया गया है।
रमीज राजा की जगह नजम सेठी हो सकते हैं पीसीबी चीफ
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रमीज राजा को पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। जियो न्यूज के हवाल से खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पत्रकार नजम सेठी को पीसीबी का नया चीफ बना दिया गया है। बताया जाता है कि मौजूदा सरकार ने रमीज राजा को बर्खास्त करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। इस बीच खबर है कि रमीज राजा ने पीसीबी के कर्मचारियों को ये बताने के लिए बुलाया था कि उन्हें काम जारी रखने के लिए हरी झंडी भी दे दी गई है। राजा ने पीसीबी के कर्मचारियों से कहा था कि उनसे कहा गया है कि पीसीबी के चेयरमैन पद पर वे काम करते रहें।