Passenger bus rolled on the road, accident averted | सभी यात्री सुरक्षित; सामने से आ रहे वाहन को पास देने में हुआ हादसा

बड़वानी39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाटी के चेरवी गांव से बड़वानी जा रही यात्री बस दूसरे वाहन को पास देने के चलते सड़क किनारे लुढ़क गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। इस दौरान किसी भी सवार को चोट नहीं आई। रविवार दोपहर को चेरवी से बड़वानी जा रही निजी रेवा कृपा यात्री बस पाटी में गोई नदी किनारे बड़वानी की तरफ दूसरी ओर से आ रहे इको वाहन को पास देते समय सड़क से नीचे की ओर लुढ़क गई।
गनीमत रहीं कि बस में सवार यात्रियों को चोटें नहीं आई। हादसा वाहन को पास देते समय जमीन धंसने के कारण हुआ। एक तरफ के दोनों पहिए सड़क से नीचे की ओर लुढ़क गए। बाद में जेसीबी की मदद से बस को निकाला गया। बस में बैठी सवारियां सुरक्षित हैं। वाहन को पास देते समय जमीन धंस गई और बस नीचे की ओर लुढ़क गई। जिसे जेसीबी की मदद से निकाल दिया गया।
जानकारी के अनुसार, 32 यात्री बस में 30 यात्री बैठे थे। जो कि सुरक्षित है। बस में सवार यात्री रणदीप डावर ने बताया कि ग्रह गांव गुड़ी से यात्री बस में बैठकर बड़वानी जा रहा था। इसी दौरान चढ़ाव में बस लुढ़क गई। जिससे बाल-बाल बच गए। कच्चा रोड होने से ही सड़क धस गई और बस सड़क किनारे लुढ़क गई।
वहीं बस चालक जितेंद्र खरते ने बताया कि चढ़ाव में अचानक सामने से इको वाहन आ गया था। उसको पास देने के दौरान बस एक तरफ से कच्चे मार्ग में धस गई।
उन्होंने बताया कि रोड कच्चा और संकरा है, इसलिए एक साथ दो वाहन नहीं निकल सकते। सामने से आ रहे वाहन को पास देने में ही यह हादसा हो गया। रोड का चौड़ीकरण होना चाहिए और पक्का मार्ग बनना चाहिए। क्योंकि चढ़ाव में पूरा रोड कच्चा और संकरा होने से रोजाना हादसे होते हैं।




Source link