मध्यप्रदेश

Mega campaign to plant 51 lakh saplings | 51 लाख पौधे लगाने का महाअभियान: 100 से ज्यादा संगठन, 50 हजार से ज्यादा लोग, इंदौर कल बनाएगा 11 लाख पौधे रोपने का रिकॉर्ड – Indore News

एक ही दिन में 11 लाख पाैधे रोपकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इंदाैर में तैयारी पूरी हाे गई है। कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर 12 बजे इंदाैर पहुंचेंगे। 12.15 बजे वे पितृपर्वत स्थित पितरेश्वर हनुमान मंदिर पहु

.

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया रविवार काे रेवती रेंज पर 24 घंटे में 11 लाख पौधे रोपकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। 13 जुलाई की शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक गड्ढे खाेदे जाएंगे। 14 जुलाई को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 11 लाख पाैधे लगाएंगे। महाअभियान में 100 से ज्यादा संगठनों के 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। शनिवार शाम से ही 48 घंटे के लिए भाेजन की व्यवस्था शुरू हाे जाएगी।

अचानक गांधी भवन पहुंचे विजयवर्गीय, बोले- 5 हजार पौधे कांग्रेस नेता लगाएंगे

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को अचानक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे। इसकी सूचना उन्होंने शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा को 45 मिनट पहले फोन पर यह कहते हुए दी कि मैं गांधीभवन आ रहा हूं, चाय पीने। शाम 5.30 बजे विजयवर्गीय पहुंचे। वे बोले- रेवती रेंज पर कांग्रेस नेता-पदाधिकारी भी पौधे लगाएं।

5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया और कहा इस ब्लॉक का नाम ‘गांधी वन’ रखा जाएगा। लौटते वक्त विजयवर्गीय ने चुटकी ली कि ऐसा प्रचार मत कर देना कि मैंने कांग्रेस जॉइन कर ली। इस पर मौजूद सभी लोगों ने ठहाका लगाया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, देवेंद्र सिंह यादव, अनिल यादव, नीलाभ शुक्ला, राजेश चौकसे, गिरधर नागर व प्रेम खड़ायता आदि मौजूद थे।

कल एयरपोर्ट, सुपर कॉरिडोर, बीआरटीएस पर शाह के आने-जाने से 15 मिनट पहले व बाद में ट्रैफिक पर रोक रहेगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रविवार को इंदौर आगमन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। शाह जिन मार्गों से गुजरेंगे, उधर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं चौराहों पर से गुजरने के दौरान 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक आम वाहन चालक भी नहीं निकल सकेंगे।

पहला रूट : सुबह 11.30
एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर चौराहा होते हुए पितृपर्वत।
दूसरा रूट : दोपहर 12.00
पितृपर्वत से सुपर कॉरिडोर चौराहा होते हुए बांगड़दा चौराहा, लवकुश चौराहा, अरबिंदो हॉस्पिटल चौराहा होते हुए रेवती रेंज पहुंचेंगे।
तीसरा रूट : दोपहर 2.00
रेवती रेंज से लवकुश चौराहा, एमआर-10 ब्रिज, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, सयाजी, विजयनगर चौराहा, एलआईजी, पलासिया चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, जीपीओ, नौलखा होते हुए आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचेंगे।

ऐसा होगा ट्रैफिक डायवर्शन
{विजयनगर से भंवरकुआं तक बीआरटीएस में आई बस का संचालन नहीं होगा। {एयरपोर्ट से शहर की ओर आने-जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ-जा सकेंगे। {सांवेर से भारी वाहन शिप्रा से बायपास होकर आवागमन कर सकेंगे। {भंवरकुआं से रेडिसन, विजयनगर या देवास जाने के लिए आम वाहन चालक बीआरटीएस की जगह रिंग रोड से आवाजाही कर सकेंगे।

सुरक्षा… सीआरपीएफ की 8 कंपनियों सहित 1680 का फोर्स
पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बताया वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए पूरे वीआईपी रूट और कार्यक्रम स्थलों के अंदर व बाहर सीआरपीएफ की 8 विशेष कंपनियों के 560 सशस्त्र जवान, सीटीजी ग्रुप के 8 कमांडो, विशेष सशस्त्र बल के 334 प्रशिक्षित आरक्षक, जिला बल, महिला बल, ट्रैफिक बल के 780 ट्रेंड पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट के आसपास करीब 3 किमी के इलाके में किसी भी तरह के ड्रोन और एयर बलून उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!