गला रेत कर हत्या की, बीते शाम से था लापता; पुलिस जांच में जुटी | Murdered by strangulation, was missing since last evening; Police engaged in investigation

- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Murdered By Strangulation, Was Missing Since Last Evening; Police Engaged In Investigation
दतियाएक घंटा पहले
दतिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को शिक्षक का शव मिला है। शव मिलने की सूचन स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिक्षक सोमवार शाम से लापता था, जिसकी उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।
मौके पर पहुंचे दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक का नाम राजेन्द्र गागोटिया (58) है, जो कि शिक्षक है। सुबह परिजनों ने कोतवाली थाने में मृतक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शाम करीब 7 बजे शिक्षक का शव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मिला है। शरीर पर धार दार हथियार से हमला किया गया है और गर्दन भी रेती गई है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
Source link