यूपी के प्रतापगढ़ में बिलावल भुट्टो के खिलाफ शिकायत दर्ज, 5 जनवरी को होगी सुनवाई, पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

प्रतापगढ़. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सिविल कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है. ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और मंत्री शाजिया मर्री के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी से ज्ञान प्रकाश शुक्ल नाराज हैं, जिसके चलते उन्होंने मुकदमा दायर किया है.
अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने परिवाद दाखिल कर पाकिस्तान के दो मंत्रियों के खिलाफ अपराधिक केस चलाए जाने की मांग की है. वहीं लालगंज सिविल कोर्ट के जज कुंवर दिव्यदर्शी ने याचिका पर सुनाई के लिए 5 जनवरी की तारीख तय की है. मंगलवार को वकीलों ने कोर्ट के बाहर पाकिस्तान विदेश मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किये गए व्यक्तिगत हमले को लेकर अपनी पहली टिप्पणी में सोमवार को कहा कि पाकिस्तानियों से भारत की उम्मीदें कभी भी बहुत अधिक नहीं रही हैं. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने बिलावल की टिप्पणियों को ‘अभद्र’ बताया और कहा कि यह पाकिस्तान के लिए भी ‘और निचले स्तर का’ है. बता दें कि बिलावल भुट्टो द्वारा टिप्पणी करने के बाद देश के सत्तारुढ़ दल के नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं ने भी नाराजगी जताई और बयान किया विरोध किया.
गोवा के पर्यटन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन खुंटे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के जवाब में हिंदी की कहावत इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार’. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियां करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आलोचना की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: PM Modi, Pratapgarh news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 19:59 IST
Source link