तीन साल पहले हुई 10 लाख की चोरी में पुलिस उदासीन पीडि़त ने पुलिस की कार्यशैली पर लगाया प्रश्नचिन्ह, आईजी तक पहुँचा मामला
आरोपियों को पकडऩे पीडि़त ने एसपी सचिन शर्मा को दिया आवेदन

राधेश्याम सोनी
छतरपुर। तमराई मुहल्ला के रहने वाले प्रमोद सोनी उर्फ बब्लू ने अपनी बेटी की सगाई सागर की थी शादी की रश्म गोद भराई और फलदान का कार्यक्रम 2 /12/19 को शहर के होटल लॉ कैपिटल में चल रहा था तभी अचानक 10 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया था परिजनों की रिपोर्ट पर था सिविल लाइन पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था ।पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्ड एवम मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त भी कर ली थी जिनकी पहिचान राजगढ़ जिले के ग्राम कडिय़ा के रूप में हुई थी ।पुलिस आरोपियो को पकडऩे वहाँ गयी भी थी लेकिन स्थानीय पुलिस बोली कि आरोपी बहुत खू खार है पुलिस जैसे ही गांव में अंदर जाती है आरोपी गैंग बनाकर पुलिस पर हमला कर देती है । छतरपुर से साथ गयी पुलिस बोली जैसे ही आरोपी गांव से बाहर आएंगे हम पकड़ लेंगे लेकिन 2 दिन रुके आरोपी गांव से बाहर ही नही आये फिलहाल पुलिस खाली हाथ लौट आयी।
आखिर तीन साल बीत जाने के बाद भी पुलिस ने क्यों नही किया आरोपियों को पकडऩे का प्रयास
एक नही ऐसे सैकड़ो मामले है जिसमे पुलिस मामला तो दर्ज कर लेती है लेकिन कार्यवाही नही करती यह इस मामले का जीता जागता उदाहरण है नही तो 10 लाख की चोरी के मामले में आरोपियों की शिनाख्त होने के बाद भी छतरपुर पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे का प्रयास क्यों नही किया या तो आरोपियों से मिल चुकी है या फिर कार्यवाही करना नही चाहती।
क्या बोले अधिकारी
सागर आई जी का कहना है कि यह मामला में संज्ञान में नही था अभी मुझे ऐसे मामले की जानकारी लगी है अपराधी कितना भी तागतवर हो वख्शा नहीं जायेगा हम स्पेशल फोर्स भेजकर कार्यवाही करेंगे।
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी मुझे है एक बार पुलिस आरोपियों को पकडऩे गयी भी थी लेकिन आरोपी मिले नही थे मामले को फिर से दिखवाते है।