खास खबरडेली न्यूज़

संगठन तंत्र को बूथ स्तर तक मजबूत करना हमारा लक्ष्य- वीडी शर्मा

छतरपुर भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडियो शर्मा के मुख्य आतिथ्य में खजुराहो के एक निजी होटल में संपन्न हुई।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि आज जिला बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी अवधेश नायक जिला अध्यक्ष मलखान सिंह प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

 बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा हमें संगठन के कार्य को जमीन पर करना होगा हर बैठक की कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय कार्यसमीति की बैठक में कहा है भारतीय जनता पार्टी 75 से 80% भू भाग पर भाजपा का कार्यकर्ता स्थापित है पंच सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री भाजपा के हैं हमें हर प्रकार से संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना है। प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय बैठक में कहा था कि 500 वर्ष के इंतजार के बाद हम राम मंदिर निर्माण कर रहे हैं डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी ने संगठन के लिए बलिदान दिया है उनकी इच्छा थी हम धारा 370 खत्म करेंगे यह कार्य हमने किया भाजपा के संगठन तंत्र को मजबूत करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए हम सब कार्यकर्ताओं को मिलकर 51% वोट प्रत्येक बूथ पर मिलने की तैयारी भी करना है युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से कहा खिलता कमल अभियान कार्यक्रम को युवा मोर्चा बूथ स्तर तक ले जाए युवाओं को भाजपा से जोड़ना युवा मोर्चा का कार्य खेलों के माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोड़ने को कहा महिलाओं को भी भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने के लिए महिला मोर्चा से कहा उन्होने कहा ओबीसी वर्ग भारतीय जनता पार्टी की लीडर शिप कर रहा है भाजपा ने ओबीसी वर्ग को प्रमुख स्थानों पर स्थान दिया है।संगठन की मजबूती के द्वारा हम बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात चुनाव के संबंध में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल सहित सभी संगठन के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी उन्होंने कहा संगठन के अथक प्रयास के कारण ही गुजरात में हम 54% वोट प्राप्त करके सरकार में आए हैं गुजरात में 37 सीटों पर मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता कार्य कर रहे थे जहां पर हम 35 सीटें जीते हैं मध्य प्रदेश संगठन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि मध्य प्रदेश का संगठन एक आदर्श संगठन है आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा संगठन एवं विकास के नाम पर 2024 लोकसभा जीतेंगे पार्टी कार्यालय संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कार्यकर्ताओं को कार्यालय में तवज्जो मिलना चाहिए बैठक के संबंध में बताया कि 23 24 एवम 25  फरवरी को एवं 11 12 सितंबर को जी-20 देशों की बैठक खजुराहो में हो रही है जो हमारे लिए गौरव की बात है।

 खजुराहो में स्वच्छता अभियान चलाकर हमें ग्रीन खजुराहो क्लीन खजुराहो का संदेश देना है 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती है उसी दिन प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम भी होगा जिसे हमें प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ सुनना है  अटल जी की जयंती को हमें सुशासन दिवस के रूप में मनाना है उनके पूर्व संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी ने कहा यदि हम सफर में किसी से यह बताएं कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं तो सामने वाला व्यक्ति समझ जाता है कि यह अनुशासित कार्यकर्ता होगा पार्टी और मोर्चा को सर्वोपरि बनाने का कार्य हम सभी का है जिला प्रभारी अवधेश नायक ने उपस्थिति की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव केशकाल सदस्य हरप्रसाद पटेल श्रीमती अभिलाषा शिवहारे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जावेद अख्तर वरिष्ठ नेता जयराम चतुर्वेदी जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया बृजेश राय ज़िला पदाशिकारी, मण्डल अध्यक्ष महामंत्री, मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक उपस्थित रहे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!