देश/विदेश
हमारे देश से निकल जाइए! MEA ने आधी रात में पाकिस्तानी डिप्लोमेट को साउथ ब्लॉक बुलाया, फिर सुनाया PM मोदी का मैसेज

Last Updated:
विदेश मंत्रालय (MEA) ने आधी रात को पाकिस्तानी राजदूत साद अहमद वर्राइच को तलब किया. उन्हें साउथ ब्लॉक में बताया गया कि आपके तीनों मिलिट्री डिप्लोमेट्स को persona non grata घोषित किया जा रहा है, अब ये भारत में नह…और पढ़ें
पहलगाम आतंकी हमले के शिकार लोगों की याद में कैंडल मार्च. (PTI)
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को आधी रात बड़ा झटका दिया है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी कार्यवाहक उच्चायुक्त साद अहमद वर्राइच को साउथ ब्लॉक तलब किया और साफ शब्दों में पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. ज्वाइंट सेक्रेटरी (PAI) ने पाक राजनयिक को बता दिया कि भारत तीन पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को persona non grata घोषित कर रहा है, यानी ये अब भारत में नहीं रह सकते. भारत ने रात के अंधेरे में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि आतंक की साजिश रचोगे तो कीमत चुकानी होगी. आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को कह दिया गया है कि ये तीनों राजनयिक फौरन देश छोड़ें.
Source link