Preparations to stop child marriage in Mandsaur | मन्दसौर में बाल विवाह रोकने की तैयारी: जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित, लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश; पंचायत स्तर पर टीमें बनाई गईं – Mandsaur News

मंदसौर में अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार की शाम नगरपालिका सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जन अभियान परिषद, उड़ान संस्था, कैट
.
बाल विवाह रोकने के लिए जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर टीमें बनाई गई हैं। कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी, सीईओ जनपद और बाल विकास परियोजना अधिकारी को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बाल विवाह को खत्म करना एक बड़ी चुनौती समाजसेवी राजाराम तंवर ने कहा कि बाल विवाह को खत्म करना एक बड़ी चुनौती है। जेंडर असमानता के कारण बेटियों को शिक्षा से वंचित रखा जाता है। पढ़ाई छूटते ही उन्हें परिवार पर बोझ समझा जाता है और जल्द शादी कर दी जाती है।

टोल फ्री नंबर 100, 1098 या 181 पर दी जा सकती है सूचना प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बाल विवाह में शामिल परिवारों के साथ-साथ टेंट, हलवाई, पंडित, मौलवी और प्रिंटिंग प्रेस संचालकों पर भी कार्रवाई होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी पी सी चौहान ने बताया कि बाल विवाह की सूचना टोल फ्री नंबर 100, 1098 या 181 पर दी जा सकती है।
Source link