PHOTOS: सामने आई CCS मीटिंग की पहली तस्वीर, पीएम मोदी और अन्य मंत्री आए नजर

Image Source : India TV
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की उच्च स्तरीय बैठक हो रही है।

Image Source : India TV
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इस बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति पर गहन चर्चा की जा रही है। बैठक में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), और शीर्ष सैन्य व खुफिया अधिकारी मौजूद हैं।

Image Source : India TV
माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पहलगाम में बर्बर आतंकी हमला झेलने के बाद पूरे देश की निगाहें इस बैठक पर है।

Image Source : India TV
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को ‘निकट भविष्य’ में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत ऐसी किसी भी आतंकवादी गतिविधि से ‘भयभीत’ नहीं हो सकता।

Image Source : India TV
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक हैं।