जिस उम्र में लोग बनाने चलते हैं करियर, इस लड़के ने ले लिया रिटायरमेंट, 106 करोड़ कमाकर बोला- अब फैमिली को टाइम

Last Updated:
नाथनाएल फैरली ने 24 साल की उम्र में हेल्थकेयर स्टार्टअप ‘Revitalize’ शुरू किया और 2023 में इसे 12.5 मिलियन डॉलर में बेचा. अब वे एंजेल इन्वेस्टर और फुल-टाइम पैरेंट हैं, अपनी प्रेग्नेंट पत्नी और तीन बच्चों के साथ…और पढ़ें
29 साल की उम्र में नाथनाएल के पास 116 करोड़ रुपये हैं.
हाइलाइट्स
- नाथनाएल फैरली ने 24 साल की उम्र में हेल्थकेयर स्टार्टअप शुरू किया.
- फैरली ने 2023 में अपना स्टार्टअप 12.5 मिलियन डॉलर में बेचा.
- अब वे एंजेल इन्वेस्टर और फुल-टाइम पैरेंट हैं.
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के दौरान जब दुनिया थमी हुई थी, उस वक्त अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले नाथनाएल फैरली (Nathanael Farrelly) ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. 2020 में सिर्फ 24 साल की उम्र में उन्होंने एक हेल्थकेयर स्टार्टअप शुरू किया, जो मरीजों के घर पर जाकर IV मेडिकेशन और एंटीबायोटिक्स जैसी सेवाएं देता था. देखते ही देखते उनका यह स्टार्टअप ‘Revitalize’ इतना बड़ा हो गया कि प्राइवेट इक्विटी फर्म्स करोड़ों रुपये में इसे खरीदने का ऑफर देने लगीं.
लेकिन फैरली ने शुरुआत में कोई भी ऑफर नहीं लिया. उनका मानना था कि कंपनी को बेचने का यह सही समय नहीं है. चार साल तक उन्होंने बिज़नेस को खुद बढ़ाया, और जब उन्हें लगा कि कंपनी को आगे ले जाने के लिए अब किसी बड़े सहयोगी की जरूरत है, तब जाकर उन्होंने 2023 में इस स्टार्टअप को अमेरिका की सबसे बड़ी इन्फ्यूजन कंपनियों में से एक को 12.5 मिलियन डॉलर (करीब 106 करोड़ रुपये) में बेच दिया.
नाथनाएल अब 29 साल के हैं, उनकी कुल संपत्ति 14 मिलियन डॉलर (लगभग 119 करोड़ रुपये) है. उन्होंने कंपनी में एक साल और काम किया और फिर ‘फैमिली सब्बैटिकल’ पर चले गए. आज वे एक फुल-टाइम पैरेंट हैं, जो अपनी प्रेग्नेंट पत्नी और तीन बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं. जल्द ही उनका चौथा बच्चा भी आने वाला है.
फैरली का मानना है कि कंपनी को बेचना उनके लिए असली ‘एग्जिट’ था, जिससे उन्हें खुद पर और अपने परिवार पर ध्यान देने का मौका मिला. आज वे न केवल घर पर समय बिता रहे हैं बल्कि एक एंजेल इन्वेस्टर के रूप में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने एक दोस्त की कॉफी कंपनी और एक फिटनेस ऐप में निवेश किया है. नाथनाएल फैरली की ये कहानी आज के युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है — कैसे सही समय पर लिए गए फैसले, दूरदृष्टि और परिवार के साथ संतुलन, एक सफल और सुकून भरी ज़िंदगी की ओर ले जा सकते हैं.
Source link