मध्यप्रदेश
Protest in Balaghat against terrorist attack in Pahalgam | पहलगाम में आतंकी हमले का बालाघाट में विरोध: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली आक्रोश रैली – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत हुई है।
.
23 अप्रैल को शाम 5 बजे अभाविप ने आक्रोश रैली निकाली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के प्रतीक का पुतला दहन किया।
अभाविप के जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने कहा कि आतंकियों को पकड़कर सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाए।
विरोध प्रदर्शन में कलश असाटी, सुब्रतो कुंभरे, राहुल बुरडे, शिवम लिल्हारे समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। संदीप माहुले, नवीन लिल्हारे, भविक शाह, प्रथम ठाकुर और अन्य छात्र नेता भी मौजूद रहे।

Source link