अजब गजब

टूरिस्ट को बचाने के लिए आतंकी पर टूट पड़ा था घोड़ेवाला, तभी दूसरे ने मार दी गोली और हो गई मौत


मृतक सैयद आदिल हुसैन शाह

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बेसराण इलाके में मंगलवार को बड़े आतंकवादी हमले को अंजाम दिया गया। आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए 26 लोगों को गोलियों से भून डाला। इस आतंकी घटना को लेकर देशभर में भारी आक्रोश है। दहशतगर्दों ने सारी हदें पार करते हुए पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और यहां तक कि कुछ लोगों के पैंट भी उतरवाए। इन आतंकवादियों ने कुछ ही मिनटों में कितनी ही महिलाओं की मांगें सूनी कर दी और कितने ही बच्चों के माथे से पिता का साया छीन लिया।

हथियार छीनने की कोशिश

इस आतंकी हमले में एक स्थानीय नागरिक सैयद आदिल हुसैन शाह भी मारा गया, जो लोकल हॉर्स राइडर था। दरअसल, आदिल शाह ने टूरिस्ट की जान बचाने के लिए आतंकवादी का हथियार छीनने की कोशिश की। आदिल ने आतंकवादी से दो-दो हाथ किए, इस दौरान दूसरे आतंकी ने गोली मार उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आदिल अपने परिवार में कमाने वाला एक मात्र सदस्य था। उसकी कमाई से उसके परिवार का भरणपोषण होता था। वह घोड़ों की सवारी करवाता था। वह घोड़ों पर पर्यटकों को लाने और ले जाने का काम करता था।

जनाजे की नमाज में शामिल हुए सीएम उमर

सैयद आदिल हुसैन शाह के जनाजे की नमाज में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हापतनार में मृतक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के सदस्यों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। अब्दुल्ला ने कहा, “शायद उसने आतंकियों को रोकने की कोशिश की और एक आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश की, इसलिए उसे निशाना बनाया गया।” मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें परिवार का ख्याल रखना होगा और उनकी मदद करनी होगी। मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि सरकार इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे।” 

ये भी पढ़ें-




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!