खास खबरडेली न्यूज़

संभाग स्तरीय जूडो प्रतियोगिता: पुरूष वर्ग में छतरपुर जिला एवं महिला वर्ग में सागर बना विजेता

मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय जूडो महिला/पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 20.12.2022 को प्रतियोगिता का उदघाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय,छतरपुर के कुलगुरू प्रो. टी.आर.थापक जी की अध्यक्षता में एवं डॉ. एल.एल.कोरी प्राचार्य, शासकीय कन्या पी.जी. अग्रणी महाविद्यालय,छतरपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती जी की पूजन-अर्चना के उपरांत स्वागत श्रंखला में कुलगुरू प्रो.टी.आर.थापक का शाल श्रीफल से स्वागत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

सभाग स्तरीय जूडो पुरूष/महिला प्रतियोगिता में संभाग के तीन जिले सागर,दमोह एवं छतरपुर ने सहभागिता की। पुरूष वर्ग में उत्तम अहिरवार, यू.टी.डी.छतरपुर 60 किलो वर्ग में, निखिल पाण्डेय,यू.टी.डी. छतरपुर 66 किलो वर्ग में, कुनाल अहिरवार यू.टी.डी.छतरपुर 73 किलो वर्ग में, अशुतोष शुक्ला शासकीय महाविद्यालय,लवकुशनगर 81 किलो वर्ग में वही श्रेयांस संजय सिंह छत्रसाल शिक्षा महाविद्यालय,छतरपुर 90 किलो वर्ग में विजयी हुये। वही महिला वर्ग में रोहिणी विश्वकर्मा शासकीय महाविद्यालय,लवकुशनगर 48 किलो वर्ग में, मोहिनी लोधी शासकीय कन्या महाविद्यालय,सागर 52 किलो वर्ग में, निकिता राजपूत स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय,अमरमऊ 57 किलो वर्ग में, आशा सेन शासकीय कन्या महाविद्यालय,सागर 63 किलो वर्ग में , शिखा अनुरागी शासकीय महाविद्यालय,लवकुशनगर 70 किलो वर्ग में, दीपशिखा आठ्या 78 किलो वर्ग में एवं विनीता पटेल शासकीय कन्या महाविद्यालय,सागर 80 किलो वर्ग में विजयी हुये।

प्रतियोगिता के उपरांत समापन समारोह में सचिव, जिला जूडो एसोसियेशन श्री जी.पी.सोनी एवं विश्वविद्यालय से नियुक्त खेल संचालक प्रतिनिधि डॉ. अरविन्द महलोनियॉ क्रीडा अधिकारी एवं खेल विशेषज्ञ श्री शंकर रैकवार जूडो कोच खेल एवं युवा कल्याण विभाग की गरिमामयी उपस्थिति में समपन्न हुआ। प्रतियोगिता उपरांत विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का मंच संचालन प्रो.बी.के.प्रजापति के द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्टॉफ डॉ. शाशिप्रभा परिहार, प्रो. पी.के.दीक्षित, डॉ. शशिकांत अवस्थी, डॉ. शिवेन्द्र सिंह, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. देवकरण मालवीय, डॉ. सुनील पाण्डेय, श्री स्वतंत्र जैन, श्री आर.एस.शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सफल आयोजन में शासकीय महाविद्यालयों के सहयोगी डॉ. तैयब खान शासकीय महाविद्यालय,राजनगर एवं क्रीडा अधिकारी डॉ. हेमंत यादव,शास. बापू महाविद्यालय,नौगांव, श्री मनोज वाजपेयी, शास. महाविद्यालय,बल्देवगढ, एवं श्री राजीव बिल्थरे शासकीय महाविद्यालय,घुवारा का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री शत्रुघन सोनी, श्री रवि ओमरे, श्री प्रवीण पटेल, श्री अंकित पटेल, श्री खुशी राजा बुन्देला ने अहम भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के अंत में महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी एवं संगठन सचिव श्री वीरेन्द्र सोनी ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुये एवं प्राचार्य डॉ. एल.एल.कोरी जी की अनुमति से प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!