गैंगरेप: युवती को बंधक बनाकर किया था सामूहिक दुष्कर्म, एक लड़की सहित चार आरोपी गिरफ्तार – Four Accused Including A Girl Arrested In Gang Rape Case In Chhatarpur
Rajesh Chourasia

छतरपुर में 22 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती को 6 दिनों तक बंधक बनाकर 4 लोगों ने दुष्कर्म किया। उनका साथ एक महिला ने भी दिया। युवती की शिकायत पर महिला समेत 5 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगरेप, बंधक बनाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। मंगलवार को सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पड़ताल में पैसों के लेन-देन का मामला सामने आया है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चारों आरोपियों ने करीब एक सप्ताह तक महिला को बंधक बनाकर रेप किया।
उधारी रुपए लेने गई थी युवती
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि ओरछा थाना इलाके में नौगांव रोड पर वर्तमान में रह रही महिला ने अपनी बहन के इलाज के लिए छतरपुर शहर निवासी परिचित युवती से पांच लाख रुपए उधार लिए थे। उधारी मांगने पर महिला ने युवती को ओरछा रोड स्थित अपने घर पर बुलाया। 9 दिसंबर को युवती रुपए लेने पहुंची तो आरोपियों ने युवती को बंधक बना लिया।
15 दिसंबर तक इन्होंने युवती को बंधक बनाए रखा। यहां चार लाेगाें ने उसके साथ गैंगरेप किया। जैसे-तैसे महिला यहां से छूटकर अपने घर पहुंची और फिर थाने जाकर पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस तत्काल हरकत में आई और महिला समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने विजय नायक, गोपाल रैकवार, नीरज रैकवार, पंकज जैन, सोनाली उर्फ सुंदरी रैकवार के खिलाफ धारा 376, 376D, 353, 323, 506, 109 की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
