देश/विदेश

PM Modi Saudi Arabia Visit LIVE: पहलगाम हमले से गुस्‍से में पीएम मोदी, बीच में ही दौरा छोड़कर लौट रहे हैं भारत, पाक‍िस्‍तान की सांसें जरूर अटकी होंगी

Live now

Last Updated:

Kashmir Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब पहुंच चुके हैं. इसी बीच उन्‍हें खबर मिली क‍ि पहलगाम में आतंकी हमला हो गया है. पीएम मोदी ने तुरंत गृहमंत्री अमित शाह को फोन लगाया और मौके पर जान…और पढ़ें

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्‍मद बिन सलमान के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी की यात्रा पर रवाना हुए हैं. (फोटो: पीटीआई)

सऊदी अरब की यात्रा पर गए पीएम मोदी दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौट रहे हैं. उन्‍होंने सुबह कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी की बैठक बुलाई है. साफ है क‍ि पीएम मोदी इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इससे  पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तुरंत उन्‍होंने गृहमंत्री अमित शाह को फोन लगाया और एक्‍शन लेने को कहा. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने अमित शाह से मौके पर जाने को भी कहा है.

वहां सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान से उनकी मुलाकात होगी. भारत और सऊदी अरब के बीच सामरिक साझेदारी की वजह से ये दौरा महत्वपूर्ण है. रक्षा साझेदारी और आर्थिक साझेदारी के मसले पर पीएम मोदी के दौरे के दौरान बातचीत होगी. इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने के अलावा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. दोनों नेता SPC यानी स्‍ट्रेटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के दौरान सऊदी अरब में बंद भारतीय कैदियों का मसला भी चर्चा के एजेंडे में शामिल होगा. इसके अलावा प्राइवेट हज कोटे के मसले पर भी दौरे के दौरान चर्चा होने की संभावना है. पीएम मोदी सऊदी विजिट के दौरान एक फैक्ट्री का दौरा करेंगे और भारतीय कामगारों से मिलेंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब पहुंचते ही संदेश द‍िया. उन्‍होंने एक्‍स पर ल‍ि‍खा, सऊदी अरब के जेद्दाह में उतरा. इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के बीच मित्रता और मजबूत होगी. आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.

भारत की ऊर्जा सुरक्षा, सऊदी अरब में भारतीय समुदाय की संख्या और इस्लामिक दुनिया में सऊदी अरब के महत्व की वजह से सऊदी अरब भारत के लिए अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा सऊदी अरब दौरा है. इससे भारत और सऊदी के बीच मजबूत होते रिश्‍ते को दिखाता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाड़ी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने में जुटे हैं. पीएम मोदी की सऊदी यात्रा के महत्‍व को इससे ही समझा जा सकता है, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है.

पीएम मोदी के दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है:

रक्षा साझेदारी
– आर्थिक साझेदारी
– व्यापार और निवेश
– ऊर्जा सुरक्षा
– सऊदी अरब के जेलों में बंद बड़ी संख्या में भारतीय कैदियों के मसले पर चर्चा
– हज यात्रा पर होगी चर्चा. हज यात्रा में प्राइवेट कोटे के मसले पर बातचीत की संभावना
– IMEC यानी इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर पर होगी चर्चा
– पश्चिम एशिया के मसले पर होगी चर्चा
– क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के दूसरे मसले पर होगी चर्चा

PM Modi Saudi Visit LIVE: भारत सऊदी के बीच दो नई कमेट‍ियों का गठन

भारत और सऊदी अरब के बीच दो नई कमेटियों का गठन हुआ है. रक्षा सहयोग के लिए एक कमेटी बनाई गई है. टूरिज्म और कल्चर से जुड़े मसले के लिए एक कमेटी का गठन क‍िया गया है. पीएम मोदी और सऊदी के प्र‍िंस के बीच मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

PM Modi Saudi Visit LIVE: जेद्दाद उतरते ही बोले पीएम मोदी-भारत और सऊदी अरब के बीच मित्रता और मजबूत होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब पहुंचते ही संदेश द‍िया. उन्‍होंने एक्‍स पर ल‍ि‍खा, सऊदी अरब के जेद्दाह में उतरा. इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के बीच मित्रता और मजबूत होगी. आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.

PM Modi Saudi Visit LIVE: पीएम मोदी पहुंचे सऊदी अरब

पीएम मोदी सऊदी यात्र लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब पहुंच गए हैं. उनका स्‍पेशल विमान जैसे ही सऊदी के एयरस्‍पेस में एंटर किया, एयरफोर्स के आधा दर्जन फाइटर जेट उनकी अगवानी करने पहुंच गए. सऊदी एयरफोर्स के लाड़ाकू विमानों ने पीएम मोदी के स्‍पेशल जेट को एयर स्‍कॉर्ट देकर उनका सम्‍मान किया.

PM Modi Saudi Visit LIVE: PM मोदी बोले- एक दशक में सऊदी की मेरी तीसरी यात्रा

पीएम मोदी सऊदी यात्र लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है. उन्‍होंने कहा, ‘भारत और सऊदी अरब संबंध ने हाल के सालों में रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है. हमने साथ मिलकर रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है. पिछले एक दशक में सऊदी अरब की मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी.’

PM Modi Saudi Visit LIVE: पीएम मोदी के सऊदी अरब के कार्यक्रम में बदलाव

पीएम मोदी सऊदी यात्र लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब के कार्यक्रम में बदलाव किया गया ह. भारतीय समुदाय से मिलने का कार्यक्रम आज (22 अप्रैल 2025) 6:30 से 7 बजे के बीच होगा. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान के साथ पीएम मोदी की बैठक रात 8 बजे से 11 बजे के बीच होगी.

PM Modi Saudi Visit LIVE: सऊदी अरब की यात्रा से पहले पीएम मोदी का बयान

पीएम मोदी सऊदी यात्र लाइव: सऊदी अरब रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है. उन्‍होंने कहा, ‘आज मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं. वहां मैं विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लूंगा. भारत-सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देता है. पिछले दशक में द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय गति आई है. मैं सामरिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. मैं वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा.’

PM Modi Saudi Visit LIVE: दो दिनों तक अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी सऊदी यात्र लाइव: पीएम मोदी दो दिनों की यात्रा पर सऊदी अरब रवाना हो गए हैं. सऊदी में पीएम मोदी की वहां के टॉप लीडरश‍िप के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा पर बातचीत होगी. रक्षा से लेकर आर्थिक मसले पर वार्ता होने की पूरी संभावना है. इसके अलावा हज कोटे पर भी बातचीत होने की संभावना है.

PM Modi Saudi Visit LIVE: सऊदी अरब से 8-10 साल में बढ़ी नजदीकियां- सुशांत सरीन

पीएम मोदी सऊदी यात्र लाइव: विदेश मामलों के एक्‍सपर्ट सुशांत सरीन ने पीएम मोदी की सऊदी यात्रा पर बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा, ‘सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध किस बेहतर हुए हैं. पिछले आठ-दस सालों में दोनों देशों में नजदीकियां आई हैं. भारत ने इस संबंध में भी काफ़ी निवेश किया है. सऊदी अरब ने भी बदलाव किया है. ख़ास तौर पर इसलिए, क्योंकि वो प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बन गए हैं. भारत और सऊदी अरब के संबंधों में काफ़ी सुधार हुआ है. भारत और सऊदी अरब के बीच आर्थिक आधार पर जो संबंध हैं, वह भी बहुत महत्वपूर्ण है.’

homenation

पहलगाम हमले से गुस्‍से में पीएम मोदी, बीच में ही दौरा छोड़कर लौट रहे हैं भारत


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!