मध्यप्रदेश

Accident happened due to burning of stubble in the field | खेत में नरवाई जलाने से हुआ हादसा: अशोकनगर में चलती लोडिंग गाड़ी में लगी आग, 70 हजार का सामान जला – Ashoknagar News

अशोकनगर में मंगलवार की दोपहर के समय किसानों के खेत में नरवाई जलाने से एक हादसा हो गया। पिपरई से अशोकनगर जा रही एक लोडिंग गाड़ी कजराई गांव के पास से गुजर रही थी। सड़क किनारे खेत में जल रही नरवाई से अचानक उड़कर आग की चिंगारी वाहन में गिर गई। जिससे वाहन

.

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक वाहन में रखा व्यापारी का लगभग 60 से 70 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। हालांकि वाहन चालक ने वाहन को पहले ही खड़ा कर दिया था।

यह घटना प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है। प्रशासन द्वारा बार-बार निर्देश जारी किए जाने के बावजूद किसान खेतों में नरवाई जला रहे हैं। इस घटना में एक छोटे व्यापारी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई से वाहन को बचा लिया गया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई से वाहन को बचा लिया गया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!