मध्यप्रदेश

Pickup collided with a tree in Damoh, one died | दमोह में पेड़ से टकराई पिकअप, एक की मौत: 13 घायल, भांजी के लगन कार्यक्रम से लौट रहे चौकी प्रभारी घायलों के लेकर पहुंचे अस्पताल – Damoh News

दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक की जेरठ चौकी में आने वाले सागोनी कला गांव में मंगलवार सुबह सवारियों से भरी एक पिकअप पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार बंसल समाज के 13 लोग घायल हो गए और एक पन्ने बंसल की मौत हो गई है।

.

हादसे की खबर जेरठ चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे। डायल हंड्रेड को सूचना दी और अन्य साधनों से सभी घायलों को पथरिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मृतक के शव को भी पथरिया शव ग्रह में रखवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार ये सभी लोग पिकअप वाहन में सवार होकर विजावर से भांजी के लगन कार्यक्रम से वापस लौटकर पथरिया के बोबई गांव रहे थे। रास्ते में सागोनी गांव के पास उनका वाहन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लगातार सफर के कारण सुबह-सुबह वाहन चालक को नींद का झपका आया होगा और इसी कारण उसका वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और यही पूरे हादसे का कारण बना है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पथरिया अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

ये हैं घायलों के नाम

गोलू पिता हल्के बंसल, दामोदर पिता लक्खे बंसल, सौरभ पिता रामप्रसाद, रतई पिता गणपत, संतोष पिता हल्के, दिशा पिता सेवाराम, भारत पिता हल्के, लखन पिता गणपत, हल्ले पिता गणपत, हुकुम पिता गणपत, लब्बो पिता नन्ना, पन्नू पिता दशरथ, भागीरथ पिता मोहन बंसल।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!