मध्यप्रदेश

Dirty water from the dialysis unit of the district hospital is on the road | जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट का गंदा पानी सड़क पर: सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, लेकिन कोई असर नहीं, मरीज और दुकानदार परेशान – Barwani News

बड़वानी जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट से निकलने वाला गंदा पानी अस्पताल के मेन गेट पर जमा हो रहा है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

.

अस्पताल के बाहर स्थित दुकानदारों ने बताया कि गंदा पानी उनकी दुकानों तक पहुंच रहा है। इससे बदबू और मच्छर-मक्खियों की समस्या पैदा हो गई है। दुकानदार महेश यादव के अनुसार, ग्राहक अब दुकानों की तरफ आना टाल रहे हैं।

बड़वानी जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज आते हैं। इनमें बड़वानी के साथ-साथ धार जिले के मरीज भी शामिल हैं। मरीजों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। अस्पताल के मुख्य भवन की ड्रेनेज लाइन भी जाम है, जिससे परिसर में पानी जमा हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में गंदगी और मच्छरों की वजह से स्वस्थ लोगों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है। दुकानदारों ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर कई बार शिकायत की है, लेकिन अधिकारी सिर्फ एयर कंडीशन वाली गाड़ियों में आकर देख भर लेते हैं। समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।

जिला अस्पताल के सामने की तस्वीरें


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!